Breaking News

🌾 मकर संक्रांति पर ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

डॉ. संदीप पांडे ने ‘परिवर्तन पाठशाला’ का किया उद्घाटन 🎓

आज़मगढ़- मेहनगर, 14 जनवरी 2026। मकर संक्रांति के अवसर पर गोपालपुर में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित और सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के महासचिव डॉ. संदीप पांडे मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अधिवक्ता विनोद यादव द्वारा संचालित परिवर्तन पाठशाला के कार्यालय का उद्घाटन किया।
डॉ. पांडे सराय भादी में कृष्णा की स्मृति में आयोजित सोशलिस्ट किसान सभा के समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब दुनिया धर्म, जाति और पहचान के आधार पर बंट रही है, तब सभी समुदायों को साथ लाकर कार्यक्रम करना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुख को समाज की एकता में बदलना सराहनीय पहल है और इसके लिए हीरालाल यादव बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि मनरेगा को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया गया है और मजदूरों व ग्राम सभाओं के अधिकार बड़े मुद्दे हैं। सोशलिस्ट पार्टी इंडिया आगामी पंचायत चुनाव में इन्हीं मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी, जिसका नेतृत्व आजमगढ़ में विनोद यादव करेंगे।

डॉ. पांडे ने घिनहापुर में अधिवक्ता विनोद यादव के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में किसान नेता राजीव यादव, सलीम खान, वीरेंद्र यादव, निशांत राज, राज शेखर, नंदलाल यादव, अवधेश यादव, डॉ. राजेंद्र यादव, आकाश यादव, सत्यम प्रजापति, कवि राजनाथ यादव और अवधराज यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने