Breaking News

🎂 पिता के जन्मदिन पर सेवा का संकल्प ✨ 50 वनवासी परिवारों को बांटे कंबल 🧣


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

आज़मगढ़: लालगंज। स्थानीय विकासखंड के चेवार पूरव गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान पारस यादव ने अपने पिता चाँदधारी के जन्मदिन पर सेवा कार्य के रूप में लगभग 50 वनवासी परिवारों को कंबल वितरित किए। वितरण के दौरान राजेंद्र, कोमल, भागीरथी, लालबहादुर, सुनील सहित कई लाभार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जय गुरुदेव की सभा आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सत्संग के उपरांत खिचड़ी भोज और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसका लाभ श्रद्धालुओं ने लिया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान पारस यादव ने कहा कि सेवा और परोपकार से ही समाज सशक्त होता है। जरूरतमंदों की मदद करना ही पिता के जन्मदिन पर सच्ची श्रद्धांजलि और सबसे बड़ा कर्म है। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने इस सेवाकार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में ग्रामवासी, समाजसेवी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

और नया पुराने