Breaking News

नए खुलासों की तैयारी, ⚖️🕯️पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया मासूम का शव 🚨


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ऊ बाबा गांगी नदी के किनारे दफनाए गए तीन वर्षीय बच्चे का शव बुधवार को पुलिस ने जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला संदिग्ध मौत का है।
जानकारी के अनुसार अयान (3 वर्ष) पुत्र गुलाबचंद निवासी चेवार पूरब (मूसऊपुर) की मौत 14 दिसंबर 2025 को हुई थी। परिजनों का कहना था कि अयान भैंस की चपेट में आकर कुचल गया। बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने गांगी नदी किनारे गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।

बाद में गांव में चर्चा तेज हुई तो परिजनों ने ही मौत को संदिग्ध मानते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडे, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम की निगरानी में शव को जमीन से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

और नया पुराने