आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जीयनपुर/आजमगढ़। अवैध असलहों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस ने रविवार देर रात एक युवक को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रजादेपुर चौराहे के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक ने अपना नाम ओमचन्द यादव (19 वर्ष), निवासी चकलालचन्द, थाना जीयनपुर बताया। तलाशी में उसकी पैंट के कमरबंद से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मामले में मु.अ.सं. 23/2026, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को एमवी एक्ट की धारा 207 में सीज किया गया।
पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक विश्वजीत पाण्डेय, आरक्षी अजय पाठक, जय सिंह पटेल और हरिकिशन मौर्या शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बरामदगी • तमंचा .315 बोर
• जिंदा कारतूस .315 बोर
कानूनी कार्रवाई
• आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, आगे की कार्यवाही जारी