आजमगढ़।
सगड़ी।
ग्यारह को आयेगा वी आई पी भुकंप : अनुप्रिया पटेल परिवार स्वास्थ्य राज्य मंत्री ।
घोटाले का रुपया खाकर हाथी पड़ा कमजोर लड़ाई में सक्षम नहीँ : अनुप्रिया पटेल
पूर्व की केंद्र सरकार घोटालों की सरकार , भाजपा सरकार का आधा कार्यकाल पूरा एक भी घोटाला नहीँ : अनुप्रिया
सगड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हेतु भारत सरकार की परिवार स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल घाघरा इंटर कॉलेज प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपने पिता सोनेलाल पटेल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया व पूर्व के आगमन पर न आ पाने पर दुःख व्यक्त कर उड़न खटोले में ईंधन की कमी का हवाला दिया ।
सगड़ी वासियों से एक अटूट विश्वास का रिश्ता व सगड़ी वासियों से पूर्व का रिश्ता है वह जोश व मान सम्मान आपसे मिला है उसका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अब तक पांच चरणों के चुनाव में अपना दल भाजपा गठबंधन की हवा नहीं यह हवा अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है 5 चरणों में ही हम बहुमत हासिल कर चुके हैं उत्तर प्रदेश के 21 करोड़ वासी
सरकार के कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा यह हाथी पीपल का पत्ता नहीं नोट खा रहा है वह भी 2007 में मेरे ही विभाग के घोटाले की नोट खा रहा है यह नोट खाकर इतना कमजोर पड़ गया है की यह लड़ाई नहीं लड़ पाएगा वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी गंगा जमुना तहजीब पर गठबंधन करती है किंतु गंगा यमुना की सफाई का जिम्मा केंद्र सरकार ने ले रखा है जिस प्रकार से हम गंगा यमुना की सफाई करेंगे उसी प्रकार से इस गठबंधन की सफाई कर देंगे उन्होंने बताया कि इसके पूर्व यूपीए की सरकार घोटाले की सरकार रही किंतु अब तक आधा से ज्यादा कार्यकाल पूरा कर चुकी एनडीए की सरकार में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है उत्तर प्रदेश की जनता सूझ भुझ की जनता है पूरा देश उत्तर प्रदेश की प्रशंसा व सूझबूझ की प्रशंसा करता है पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश चुनाव पर है यहां की जनता को चुनना है कि भ्रष्टाचार युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त चुनना चाहती है यहां के एक नेता ने कहा था कि जब मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा बड़े दिनों मैं परेशान रही सो नहीं पाती थी की भूकम्प आ जायेगा एक दिन मैंने भूकंप को फोन किया कि भैया कब आओगे तो उसने कहा कि वी आई पी के बोलने से भूकंप आने वाला था इसलिए 11 तारीख को भूकंप आएगा वह भी वीआईपी भूकंप आएगा और वी आई पी लोगों को ही भूकंप का झटका लगेगा जिससे मायावती अखिलेश व राहुल इस भूकंप से बच नहीं
पाएँगे।
रिपोर्ट : मनोज चतुर्वदी
जोन रिपोर्टर - आजमगढ़
9455003550
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।