आजमगढ
सगड़ी।
आतंकवाद का बहुत दर्द झेल चुके अब नहीँ : मनोज सिन्हा रेल व दुरसंचार राज्य मंत्री ।
पूर्वांचल लिखेगा प्रदेश की तकदीर : मनोज सिन्हा
उत्तर प्रदेश की चुनाव से भारत की भावी राजनीति तय होगी
बेनामी सम्पति व काला धन क़ानूनी प्रक्रिया के तहत देर हो सकती लेकिन कोई बचेगा नहीँ : मनोज सिन्हा
सगड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हेतु आए मनोज सिन्हा ने जहां बेनामी संपत्ति व काला धन पर जमकर बरसा व कहा कि 26 मई को सरकार बनने के बाद 27 मई को ही बेनामी संपत्ति का कानून बनाया आयोग के गठन पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है कानूनी प्रक्रिया में देर हो सकती है लेकिन जब आएगा तो उसका लाभ गरीब जनता को मिलेगा नोटबंदी में परेशानी जरूर उठानी पड़ी किंतु इससे परेशान बसपा सुप्रीमो मायावती हुई जब बसपा मुख्यालय से ट्रक पकड़ा गया तो उन्होंने कहा कि पुराना चुनाव प्रचार सामग्री फटे पुराने झंडे हैं किंतु जांच चल रही है जब क्लियर होगा तो किसी को बक्सा नहीं जाएगा वहीं मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे इन को भी दर्द हुआ उन्होंने कहा कि 10 दिन की मोहलत दे देते तो जनता परेशान ना होती वही अखिलेश यादव को कहा कि अब विदाई की बेला है अखिलेश इटावा में जाकर बॉलीवुड के साथ आराम करो देश की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था है ।
अखिलेश के 5 वर्षों के कार्यकाल पर कहा कि जितना अपराध इन 5 वर्षों बढा उतना मुलायम के शासनकाल में नही बढा बाप ने हर जिले में सुबेदार नियुक्त किया विदेश से पढ़ कर आये बेटे ने हर थाने पर थानेदार नियुक्त किया यहां उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है वही उत्तर प्रदेश में अब भाजपा की सरकार बनी तो अपराधी उत्तर प्रदेश में नहीं दिखेंगे या तो सीमा से बाहर होंगे या तो स्थाई रुप से सीताराम करते हुए नजर आएंगे उत्तर प्रदेश जो बीमार राज्य बना हुआ है इसके साथ के राजस्थान मध्य प्रदेश आगे बढ़ गए भाजपा की सरकार आएगी तू उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा होगा वहीं उन्होंने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि बाजपेई जी कहा करते थे कि पडोसी नहीं बदला जा सकता पड़ोसी से अच्छे संबंध रखने चाहिए जिस पर मोदी ने अफगानिस्तान जाते समय अचानक पाकिस्तान जाकर पड़ोसी धर्म निभाया वहीं कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती जितना भी तेल लगा दिया जाए हमारे देश के 12 भारतीय सैनिक मारे गए जिस पर facebook और whatsapp पर लोग पूछते थे कि कहां गया 56 इंच का सीना और जब भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया उसके बाद की राजनिति आपसे छुपी नहीं है लोगों ने सेना व देश के साथ राजनीति की भारतीयता के साथ राजनीति की जिसका यहां की जनता 4 मार्च को बदला लेगी 4 मार्च को ऐसी राजनीति सबक सिखाने का काम करेगी ।
पूर्व के पांच चरणों में भाजपा बहुमत से आगे निकल चुकी है अब छठे चरण में भाजपा की हवा हवा न रह कर सुनामी हो चुकी है चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि बागपत छोड़ सकता हूं आजमगढ़ मऊ नहीं पूर्व में जब भाजपा की सरकार बनी तो उत्तराखंड का बड़ा योगदान रहा इस बार याद भाजपा की सरकार बनेगी तो पूर्वांचल की देन होगी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता ।
रिपोर्ट : मनोज चतुर्वदी
जोन रिपोर्टर - आजमगढ़
9455003550
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।