रानी की सराय
प्रशासन की सूझबूझ से सांप्रदायिक आग में जलने से बचा।
आजमगढ़ ।
रोवा रानी की सराय थाना अंतर्गत रोवां गाँव में होलिका दहन के समय एक वर्ग विशेष की मंडई व टिन शेड को पोखरी में फेंक दिये जाने से उत्पन्न हुये तनाव को तो स्थानीय पुलिस ने समझा बुझा कर शांत करा दिया लेकिन दिन में सड़क पर डीजे संग होली खेल रहे युवको ने आजमगढ़ कि तरफ से आरहे बीएसएफ़ के जवानो पर पथराव कर दिया जिस से चालक घायल होगया साथी को घायल देख बीएसएफ़ जवानों ने होली खेल रहे युवको को खदेड़ लाठी भांजनी शुरू करदी और डीजे को तोड़ फोड़ मशीन को अपने कब्जे में लेकर चले गए बीएसएफ़ की मार से खुन्नस खाये युवकों में एक युवक दुकान पर सामान लेने आई वर्ग विशेष की 7 वर्षीय बची को उठा कर पटक दिया जिससे वह चोटिल होगई बच्ची को पटकने की सूचना पर पहुंचे परिजन ने आरोपी युवक की पिटाई के साथ उसके घर के बाहर लगे टिनशेड को तोड़-फोड़ दिया जिस से दोनों वर्गों में तनाव फैल गया और लोग एक दूसरे के आमने सामने हो पथराव करने लगे पथराव व तनाव की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर रानीकी सराय, एसडीएम निजामाबाद ,सीओ सिटि बीएसएफ़ व पीएसी ने आमने सामने हुये लोगों को खदेड़ कर भगाया वहीं गाँव के ही दोनों वर्ग के कुछ बुद्धजीवियों को बुला कर मंगलवार को बैठक कर विवाद को खत्म करने की बात तय हुई थी कि सुबह 7.30 बजे बीडीसी पुत्र आस-पास के कई गाँव के युवाओं को बटोर कर वर्ग विशेष के घरों पर हमला बोल पथराव शुरू कर दिया जबकि दोनों वर्ग के लोग आपसी विवाद को बैठ कर हल करना चाह रहे थे दोबारा पथराव की सूचना पर अपने हमराहियों संग पहुंचे इंस्पेक्टर रानी की सराय व एसओ कंधरा पुर एक पक्ष को घर से बाहर न निकलने का अनुरोध कर इकठ्ठा हुये लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे कि इसी बीच भीड़ में से चले एक ईंट से एसओ कंधरा पुर चोटिल होगए फिर भी दोनों अफसर हमराहियों संग भीड़ में डट सांप्रदायिकता की आग को जलने से बचा लिया विवाद की खबर पर बीएसएफ़ व पीएसी संग पहुंचे डीएम,एसएसपी ने कमान अपने हाथ में लेते हुये जहां हुड़दंगियों को खदेड़ कर भगाया वहीं एक प्लाटून फोर्स के साथ जिलाधिकारी सुहास एलवाई एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने फत्तू पट्टी,मुरादा बाद, दिलौरी पैदल मार्च कर लाउडस्पीकर से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुये बुज़ुर्गों से आह्वान किए की अपने-अपने गाँव के बच्चों को गाँव से बाहर न निकलने दें और न ही किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वहीं मौके पर जायजा लेने पहुंची कमिश्नर व डीआईजी ने स्थिति सामान्य होने पर कुछ दिशा निर्देश देने के बाद वापस चले गए जबकि जिलाधिकारी सुहास एलवाई व एसएसपी आनंद कुलकर्णी फोर्स के साथ मौके पर ही डटे रहे ।
रिपोर्ट : मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ ब्यूरो
8808105989
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479