शांति पूर्वक मनाई गई होली ।

सरायमीर 

आजमगढ़ 

सरारमीर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनाई गई । दिनांक 12/13 मार्च 017 की रात में होलिका दहन के बाद होलिका के स्थान से ही गाजे बाजे के साथ रंगों की होली खेलने लगे जो सोमवार को लगभग बारह बजे दिन तक खेली गई । उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने स्नान करके नये -नये कपड़े पहने और हाथों में अबीर-गुलाल लेकर कस्बा के सब्जी मंडी स्थित धर्मशाला में एकत्रित हुए उसके बाद रामेश्वर बरनवाल, अखिलेश जयसवाल के देख रेख में जोखू सेठ को दूल्हा बनाकर लगभग पांच सौ लोगों के साथ धर्मशाला से बरात निकाली गई जो पुराना थाना , चौक , महाजनी टोला, मवेशी खाना , रोडवेज होते हुए सरायमीर थाना पहुंचे जहाँ पर एसआई बाक बहादुर सिंह और एसआई विजय बहादुर सिंह जलपान व्यवस्था के साथ स्वागत के लिए थाना के गेट पर खड़े थे । बरातियों ने जलपान करने के बाद पुलिस बूथ के पास पहुंचे वहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश यादव के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी बरात वापस पुनः धर्मशाला पहुंची । इस दौरान लोग एक-दूसरे को अबीर-गुला लगाते हुए गले मिलकर भाईचारे का परिचय दिया । मुस्लिम समुदाय के लोग भी जगह-जगह उपस्थित होकर हिन्दू भाईयों को होली की बधाई दी ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  राजेश यादव, सन्तोष सोनी, बबलू सेठ, उदय सिंह, राजा राम यादव , राकेश राय, मुमताज खान, एम .जफर खान, मास्टर मोहम्मद तारिक, एहसान अहमद , मुशीर अहमद  व सरायमीर क्षेत्र के प्रेस संगठन के सभी पत्रकार मौजूद रहे । शांतिपूर्ण ढंग से होली के त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे दिन क्षेत्र का भ्रमण करते रहे ।

रिपोर्ट :  मोहम्मद यासिर                     

आजमगढ़ ब्यूरो  

8808105989 

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479

और नया पुराने