सरायमीर
आजमगढ़
सरायमीर जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के 2017 की परिक्षा को नक्लविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने हेतू प्रथम दिन ही निर्देश दिया था परिक्षा तो शान्तिपूर्ण ढंग हो रही हैं परन्तु वहीं पर नकल माफियाओं काम जोरों पर चल रहा है । विकास खण्ड मिर्जापुर, मर्टीनगंज क्षेत्र के सभी कालेजों के बाहर व परिसर में शान्ति है लेकिन कालेजों के प्रधानाध्यापक के द्वारा इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परिक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से दो से चार हजार रुपये सुविधा शुल्क के नाम पर मांगा जा रहा है। कुछ छात्रों से यह भी कहा गया है कि 20 मार्च को पैसा नही जमा हुआ तो परिक्षा में नही बैठने देने की धमकी दी जा रही है ।
रिपोर्ट : मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ ब्यूरो
8808105989
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479