आजमगढ़।
सगड़ी ।
कुल 16 शिकायती पत्र पड़े सर्वाधिक राजस्व के।
सगड़ी चुनाव बाद लगे नयी सरकार के पहले तहसील दिवस पर अधिकारी ही नही पहुंचे जिससे फरियादियो की उपस्थिति भी कम रही।जहाँ कुल 16 शिकायती पत्र पड़े।जिनमें राजस्व के 12 ,सप्लाई के एक ,पुलिस के तीन शिकायती पत्र पड़े।
वही नयी सरकार के गढ़न के बाद भी अभीतक पुराने ढर्रे पर ही दिखा। तहसील दिवस पर बहुताय संख्या में अधिकारी कर्मचारी नदारत रहे। वहीं पहाड़पुर निवासी रामधारी सिंह पुत्र स्व0 विन्देश्वरी सिंह ने गांव की सरकारी अभिलेख में गड़ही के नाम से दर्ज हैं ।पर दंबगो द्वारा अभिलेखों में हेरा फेरी कर गड़ही को अपने नाम से दर्ज करा लिया गया है और रकबा भी परिवर्तित कराकर गाटा 794 कड़ी के अस्थान पर 130 कड़ी दर्ज करा दिया गया है जबकि गाटा 124 ही है।पर गांव के दबंगो द्वारा कब्जा किये जाने का आरोप लगाया ।जबकि जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को भी अतिक्रमण रोकने के लिए गुहार लगा चुका है।पर अबतक पोखरी को खाली नही कराया जा सका।इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन,तहसीलदार हीरालाल,सीओ शोहराब आलम,नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी,आदि मौजूद रहे।जबकि वीडियो,स्वास्थ, शिक्षा,वन,विजली,लोकनिर्माण विकास,अदि महत्वपूर्ण विभाग नदारत रहे।कई फरियादियो ने कहा कि ऐसे अधिकारियो के खिलाफ सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए जो जनता के महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में अनुपस्थित रहते है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550
crimemukhabir.blogspot.in
फेसबुक-
https://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479