आजमगढ़ ।
सरायमीर ।
सरायमीर थाना क्षेत्र के सन्जरपुर हाल्ट से लगभग तीन सौ मीटर पूरब मानवरहित रेलवे क्रासिंग है इस सन्जरपुर और सरायमीर क्षेत्र के दक्षिण ओर के सैकड़ों गांव को उत्तरी भाग के मीरपुर , बड़हरिया , परसहाॅ , बकिया लक्षीराम आदि गांवों के लोगों का सम्पर्क रहता है । इस क्रासिंग पर आये दिन की दुर्घटना को देखते हुए ट्रेनों के जाने के लिए ओवरब्रिज बनाई जा रही है । उत्तरी रेलवे वाराणसी जोन के डीआरएम सन्तोष शुक्ला ने बताया कि ट्रेनों के आने जाने के लिए 15 मीटर चौड़ी और डेढ़ सौ मीटर लम्बी ओवरब्रिज बनाई जा रही है । इस कार्य को दो सौ कर्मियों के किया जा रहा है जिसको सोमवार को ग्यारह बजे से चार बजे तक पूरा कर लिया जाएगा।उसके बाद से मानवरहित क्रासिंग बन्द कर दी जाएगी और गांव के लोगों का सम्पर्क ओवरब्रिज के नीचे से कर दिया जाएगा। जिसके कारण इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेने लगभग चार से पांच घंटे विलम्ब से चल रही हैं ।
रिपोर्ट : मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ ब्यूरो
8808105989
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479