आजमगढ़।
सगड़ी ।
भाईचारा के साथ मनाएं त्यौहारः रवि रंजन एसडीएम सगड़ी
होली पर्व को शान्तिपूर्ण माहौल में मनाने की अपीलःसोहराब आलम सीओ सगड़ी
सगड़ी जीयनपुर थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ शान्ति समिति की बैठक में समस्या पर विचार किया गया ।होली पर्व को शान्तिपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गईं । रवि रंजन एसडीएम सगड़ी ने कहा कि त्यौहार हमें शान्ति सौहार्द के साथ मनाना चाहिए ।कहा की होली पर्व गिले - शिकवे दूर करने का मौका देता हैं ।इसलिए सभी को द्देष भावना दूर कर एक दूसरे के साथ त्यौहार मनाएं व भाईचारे का मिसाल पैस करें ।सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने कहा की प्रशासन आपके साथ हैं किसी भी समस्या से निपटने को तैयार हैं कहा की अवांछनीय तत्वों और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दे । वहीं कोतवाली प्रभारी संजय बर्मा ने कहा की पुलिस के लोग हमेशा आप के साथ हैं।कहीं भी आप लोगों के क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों द्वारा कोई परेशानी हो रहीं हैं तो तत्काल पुलिस को बताने की कृपा करें । इस अवसर पर रिजवान मेंहदी,दलसिगार यादव ,पारस सोनकर ,रत्नेश यादव ,मीरा देवी प्रधान ,सैय्याद हुसैन ,सुनील प्रधान ,रमेश निषाद ,देवनाथ,लौटू चौहान ,इशहाक,मोहित प्रधान ,पीयूष कुमार ,अनीश अहमद ,महेश यादव ,संतलाल यादव ,दुर्गविजय प्रधान ,पतिराम चौहान ,हरिवंश कुमार ,मेवा यादव ,अंगद यादव आदि लोग मौजूद रहें ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550
crimemukhabir.blogspot.in
फेसबुक-
https://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479