फूलपुर मिजवां फाउडेशन और मिजवां एजूकेशनल सोसायटी के सयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए बैठक आयोजित।

आजमगढ़ 

फूलपुर।

फूलपुर मिजवां फाउडेशन और मिजवां एजूकेशनल सोसायटी के सयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें संस्था से जुडे सदस्यो ने लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया।मतदाता जागरूकता पर चर्चा करतंे हुए मुख्य वक्ता शेख जीशान ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसका प्रत्येक मतदाता को हर हाल में इस्तेमाल करना चाहिए। निर्भीक होकर मतदान करते हुए ऐसे प्रत्याशी का चयन करना चाहिए, जो साफ-सुथरी छवि वाला हो किसी प्रलोभन में आकर अपना मत नही देना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व प्रवर डाक अधीक्षक रामसेवक सोनकर ने कहा कि अपने मत की कीमत को समझते हुए सभी को इसका इस्तेमाल करना चहिए मतदान के दिन सारे काम को छोडकर लोग मत देने बूथ तक अवश्व जाये। इस मौके पर शमीम काजिम, उमाचन्द, अमरनाथ बरनवाल, दिलवर, शुतात, सादिक, राजिक, राजन, मोती, रामआसरे वर्मा थे।

रिपोर्ट :  नजमुस्सहर                     

आजमगढ़ ब्यूरो 

मोहम्मद यासिर 
8808105989 

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479

और नया पुराने