रेंज के तीनों जनपदों में माफिया व गुण्डा तत्वों पर शिकंजा, डीआईजी की एसपी संग बैठक।

आज़मगढ़ 

रेंज के तीनों जनपदों में माफिया व गुण्डा तत्वों पर शिकंजा, डीआईजी की एसपी संग बैठक।

आज़मगढ़ : पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, उदय शंकर जायसवाल द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ में परिक्षेत्र के तीनों जनपद के पुलिस अधीक्षकगण, क्रमशः पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, आनन्द कुलकर्णी, पुलिस अधीक्षक मऊ, मुनिराज, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, बलिया रामयज्ञ व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ मासिक अपराध/कानून-व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी और अपराधों पर पूर्ण रोक लगाने एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान हत्या, लूट एवं बलात्कार की घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही कराना, शतप्रतिशत अभियोग पंजीकृत कराना, प्रत्येक माफिया तत्व, कुख्यात पेशेवर अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करना/कराना, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग की विवेचना का शीघा्रति-शीघ्र निस्तारण कराना, वांछित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी कराना, सफेदपोश, कुख्यात अपराधियों की गैगेंस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति का कुर्क कराना, एफ.टी.सी. कोर्ट में लम्बित वादों की सुचारू रूप से नियमित पैरवी कराना, पुलिस कर्मियों के विरूद्ध प्रचलित दीर्घ दण्ड एवं लघु दण्ड के अन्तर्गत प्रचलित विभागीय कार्यवाहियों एवं प्रारम्भिक जाॅच आदि की विधिवत समीक्षा कर समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करना/कराना, जनपदों में प्रचलित निर्माण कार्यों की मानीटरिंग कराते हुए उनको समय से पूर्ण कराना, जनपद में एवं थानों पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की समीक्षा कर, निर्धारित समयावधि पूर्ण करने वाले अधि0/कर्म0 को स्थानान्तरित करना/कराना।

रिपोर्ट :  मोहम्मद यासिर                 

आजमगढ़ ब्यूरो 

8808105989 

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479

और नया पुराने