आजमगढ़।
सगड़ी ।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।
घातक बीमारी है हेपेटाइटिस बी - डॉ० डी डी सिंह
विगत सात वर्षों से प्रत्येक रविवार को अपने पैतृक निवास पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रहे शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने इस रविवार को निःशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। जिसमें अगल बगल के दर्जनों गांवों के कुल 753 लोगों को हेपेटाइटिस बी का पहला डोज लगाया गया। सारे लोगों का रजिस्ट्रेशन करके टीका का कार्ड भी बनाया गया। जिसमें अगली डोज की तिथि भी बताई गई।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ डी डी सिंह ने कहा कि हेपेटाइटिस बहुत ही घातक बीमारी है, जो खाने-पीने की गन्दगी से तथा गलत खून चढाने के कारण होती है। इस बीमारी के मुख्य लक्षण सिर में दर्द, भोजन के प्रति अरुचि, कमजोरी आदि है। यह अधिक वायरस की वजह से होता है। पूरे विश्व में दो अरब से ज्यादा लोग हेपेटाइटिस बी से प्रभावित हैं। भारत में इनकी संख्या कम है।
शिविर के संयोजक धर्मदेव सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी। यह कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर डॉ रूद्र मणि दीपक, आद्या प्रसाद सिंह, जे पी सिंह, राहुल पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह, पुरेंद्र सिंह, अमित सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, विवेक सिंह, अनूप गोंड, अमित सिंह, राजन सिंह, जय बहादुर सिंह, अवलेंद्र सिंह, राम नारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- ब्यूरो आजमगढ़
crimemukhabir.blogspot.in
फेसबुक-
https://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479