आजमगढ़।
सगड़ी ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोहपूर्वक सम्पन्न ।
प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ नैतिक व चरित्रीक शिक्षा पर जोर दे शिक्षक : सी ओ सगड़ी सोहराब आलम ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में मिश्रा कोचिंग क्लासेस द्वारा सामान्य ज्ञान का प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया था जिसका आज विधिवत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सगड़ी सीओ सोहराब आलम उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया जिसमें संबोधित करते हुए सोहराब आलम ने प्रतियोगी छात्रों का उत्साहवर्धन किया व कहा कि आधुनिक समय में शिक्षकों के ऊपर और भी दायित्व बढ़ गया है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ छात्रों व युवाओं में नैतिक व चारित्रिक मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए जिससे कि समाज व राष्ट्र को तेजी से प्रगति के पथ पर विकसित देशों के समकक्ष खड़ा किया जा सके । कार्यक्रम में सफल प्रतियोगी बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ साथ सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भी भेंट की गई जिसमें पुरस्कृत होने वाले कुल 2 0 छात्र सम्म्लित हुए ।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को प्रतिक चिन्ह भी भेंट किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष मिश्र उर्फ पिंटू व संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया प्रबंधक अशोक मिश्रा ने आए हुए सभी सम्मानित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व प्राचार्य श्याम नारायण राय सूर्यनाथ यादव सूरज यादव सीजोर यादव डॉक्टर अंगद राय प्रमोद राय विजय कान्त दुबे अतुल चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर- आजमगढ़
9455003550
crimemukhabir.blogspot.in
फेसबुक-
https://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479