आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवाराअंचल में उत्तर दिशा की तरफ बहने वाली घाघरा नदी स्थित है जो अपने विभीषिका हेतु विख्यात है घागरा नदी के प्रलयकारी रूप को देखते हुए ग्रामीण भयभीत है ।
घाघरा नदी के जलस्तर में डिघियानाले पर खतरा बिंदु 70 . 40 को पार कर 70 . 75 पर पहुँच चुकी है वहीँ मुख्य नदी के मापक महुला गढ़वाल बाध पर स्थित बरदहुआ नाले पर खतरा बिंदु 71 . 68 मी है खतरा बिंदु से मात्र 3 सेमि नीचे 71 . 65 पर घाघरा नदी स्थिर दोपहर से बनी हुई है घाघरा नदी क्षेत्र में सैकड़ों गांव प्रभावित होते हैं जिसकी वजह से शासन व जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पर नजर बनी रहती है जिला प्रशासन द्वारा जहां 10 बार चौकियां स्थापित की गई हैं ।
दर्जनों गांव के रास्ते हुए जलमग्न ।
सगड़ी ।
देवराम चल में घाघरा नदी के पानी से दर्जनों गांव के रास्ते जलमग्न हो चुके हैं जिनमें सोनोरा , देवारा खास राजा , मुराली का पूरा , शाहडीह आदि गांव के रास्ते पर जल जमाव हो चुका है आवागमन हेतु ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है वही आज तहसीलदार हीरालाल ने भ्रमण कर देखा वह बताया कि रास्तों पर आवागमन बाधित बाधित हुआ पानी आ चुका है किन्तु नाव अभी चलने लायक पानी नहीं है।
सैकड़ों बीघा फसल डूबी ।
सगड़ी ।
देवारा अंचल के घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि से सैकड़ों बीघा फसल डूब गई है जिससे ग्रामीणों में काफी निराशा है लोगों ने बताया कि घाघरा नदी का पानी अब गांव की तरफ बढ़ रहा है वहीं उपजिलाधिकारी रविरंजन ने कहा कि हम घाघरा नदी के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं खतरे जैसी कोई बात नहीं है ।
पशु चिकित्सा टीम द्वारा गांवों में हुआ टीकाकरण ।
सगड़ी ।
देवरान्चल में घागरा नदी के प्रकोप को देखते हुए पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर देवरांचल के गांव में पशुओं को टीका करण करने हेतु टीम लगाई गई है जिनके द्वारा दाम महुला , महूला , सोहराभार , कांखभार , सहनुपुर , बरामदपुर आदि गावों का टीकाकरण किया गया डॉक्टर सीसीएस यादव ने बताया कि पशुओं को किस समय गला घोटू होने का डर होता है जिससे गला घोटू का टीकाकरण किया गया ।
मुराली की पुराने खेतों का कटान जारी ।
देवराअंचल में स्थित मुराली का पूरा नदी के तटीय क्षेत्र में स्थित है जिसकी वजह से बाढ़ का प्रभाव वहां प्रारंभ में ही दिखाई देने लगता है वहां के खेतों में को नदी द्वारा काटा जा रहा है जिससे वहां के किसानों में चिंता बनी हुई है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़