आज़मगढ़।
सगड़ी।
जाम के झाम से परेशान नगर वासियों का चलना हुआ दुस्वार।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर व नगर पंचायत अजमतगढ़ के क्षेत्रवासियों का चलना हुआ दुस्वार आए दिन जाम के झाम में घंटो फसे रहते हैं क्षेत्र के लोग वही दूर दराज से आने वाले लोगों का भी हैं बुरा हाल व जीयनपुर बाजार में दुकान के सामने कुर्सी मेज आए दिन रोड से सटे लगायें रहते हैं जिससे आने जाने वालों को होती है बहुत ही परेशानी वहीं पर ठेला वालों का आतंक इस कदर है कि सड़क के किनारे ठेला लगाकर रोड किए रहते हैं जाम नगर पंचायत द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाया जाता है उसके बाद भी नहीं मानते हैं लोग वही हाल अजमतगढ़ नगर पंचायत की भी है यहां पर आए दिन दुकानदार वह सब्जी बेचने वाले सड़क पर ही सब्जी वह ठेला लगा देते हैं वह दुकानदार अपने सामानों को बाहर सड़क के किनारे भट्ठी बनाकर मीठा सजाकर रखते हैं वही साइकिल स्टोर वाले रोड पर साइकिल खड़ी कर देते हैं बक्सा बेचने वाले सड़क पर दिनभर बक्सा व आलमारी कूलर पंखा व अन्य सामान सजाकर रखे रहते हैं वही आम जन मानस का कहना है कि आए दिन यह जाम रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं एक साईकिल भी पार करना दुस्वार हो जाता है किसी दुकानदार से सम्मान हटाने के लिए कहा जाता है तो मारपीट पर आमादा हो जाते है इमरजेंसी में किसी परिवार का तबीयत खराब हो जाने पर आधे घंटे से एक घंटा बाजार में लग जाता है बाजार वासियों का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी हो गई है नहीं नगर पंचायत इस पर ध्यान देती है नहीं पुलिस के लोग कब तक इस जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार व्यापारियों व पुलिस के बीच बैठकर हो चुकी हैं नहीं होती है कोई कारवाई व्यापारियों का कहना है कि बड़े-बड़े दावे पुलिस विभाग वह नगर पंचायत करती रहती है नहीं होती है उचित कार्रवाई जिससे क्षेत्रवासियों व नगर वासियों को जाम से निजात मिल सके जाम से कब मिलेगा निजात अब तो राम भरोसे है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़