जहरीला शराब पीने से 7 लोगों की मौत,10 लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल मे भर्ती।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

जहरीला शराब पीने से 7 लोगों की मौत,10 लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल मे भर्ती।

पुलिस प्रशासन जाचं मे जुटी।

सगड़़ी रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गड़थौली गुढानपुर केवटहिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां सात लोगों की मौत हो गयी वहीं ओढरा सलेमपुर में दो लोग मौत का ग्रास बन गये। वहीं आधा दर्जन लोगों को देर रात जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस और विभाग के लोग प्रथम दृष्‍टया मौत का कारण ताड़ी और भोज का जहरीला भोजन मान रहे हैं। जबकि ग्रामीण सभी मौत का कारण जहरीली शराब को मान रह हैं। इससे पहले भी जिले के मुबारकपुर में जहरीली शराब पीने से 46 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आजतक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।
बताते हैं कि रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गड़थौली गुढानपुर केवटहिया गांव में कच्‍ची शराब का धंधा लंबे समय से चलता है। बुधवर की रात गांव के करीब दर्जन भर लोगों ने कच्‍ची शराब पी। शराब जहरीली होने के कारण थोड़ी ही देर में लोगों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने स्‍थानीय स्‍तर पर उपचार शुरू कराया लेकिन गुरूवार की अपराह्न मौत का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते  रामवृक्ष 70, चरित्र 85 पुत्रगण रामदवर, शिवकुमार 18 पुत्र कुलबुल, श्‍यामप्रीत 40 पुत्र बगेदू, रामनयन 70 पुत्र खूना की शुक्रवार की सुबह तक मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सहादुर 35 पुत्र चरित्‍तर, दुर्गविजय 25 पुत्र स्‍व. लालचंद, तपंजू 55 पुत्र स्‍व. दुखंती, बजरंगी 55 पुत्र स्‍व. जयमंगल, बालचंद 60 पुत्र भुवन, मनोज 26 पुत्र स्‍व. रामनाथ, विजय नरायन 25 पुत्र रामनाथ का उपचार जिला अस्‍पताल में चल रहा है।
मामले की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और आबाकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अभी मौत का कारण ताड़ी और फूड प्‍वाइजनिंग बता रही है। अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्‍पष्‍ट होगी।
वहीं क्षेत्र के रसूलपुर और ओढरा सलेमपुर गांव में भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। रसूलपुर गांव निवासी सोबरी 40 पुत्र छांगुर पासवान व ओढरा सलेमपुर निवासी केशव 42 पुत्र कतवारू की मौत हो गयी। यहां भी पुलिस मौत की वजह जहरीली ताड़ी मान रही है। वहीं ग्रामीण मौत का कारण जहरीली शराब बता रहे है। कुछ लोगों का  कहना है कि मृतक ताडी की दुकान पर भी देखे गये थे। एक साथ हुई सात मौत से पुलिस के हाथ पांव फूल गये है। कारण कि यह जिले में अब तक की तीसरी बड़ी घटना है। इसके पूर्व 31 जनवरी 2009 में इरनी में जहरीली शराब पीने से 13 परसहा निजामाबाद में चार और 2013 में मुबारकपुर में 46 मौते हुई थी। अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

थानाध्यक्ष रौनापार, क्षेत्र के सबइंस्पेटर व बीट आरक्षी तत्काल प्रभाव से निलम्बित।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद आजमगढ़ के रौनापार इलाके में अवैध शराब से 07 लोगों की मृत्यु को गम्भीरता से लिया है। पुलिस एवं आबकारी विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी केे निर्देश पर थानाध्यक्ष रौनापार, क्षेत्र के सबइंस्पेटर व बीट आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। 

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस घटना के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग के निरीक्षक एवं सिपाहियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं समस्त जिलाधिकारियों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर अवैध शराब का कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

    

और नया पुराने