नहीं रुक रहा है जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

विभिन्न अस्पतालों में दर्जनभर से ऊपर भर्ती।

सगड़ी : जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के केवटहिया में शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । जहां शुक्रवार की देर रात तक रौनापार क्षेत्र में शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी थी । वहीं शनिवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अजमतगढ़ नगर पंचायत में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई । इन दोनों थाना क्षेत्रों के लगभग 10 दर्जन भर लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं । जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । नतीजा यह है कि प्रशासन को नहीं सूझ रहा है की इन बेगुनाहों की मौत को कैसे रोका जाए । वही मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

देर शाम विनोद शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा उर्फ भोभल शर्मा उम्र 42 वर्ष की इलाज के लिए वाराणसी जाते समय मौत हो गयी।
परिजनों के घर रिश्तेदारों का आना जाना शुरू हो गया है। और लोग उस शराब माफिया को कोस रहे हैं जिसने विभिन्न गांव और नगर पंचायत में चोरी छुपे शराब बेचने का कार्य किया था । अजमतगढ़ नगर पंचायत में शराब पीने से हुई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस की बौखलाहट का नतीजा यह की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को भी जीयनपुर पुलिस ने नहीं बख्शा और देख लेने की धमकी दी । घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सगड़ी रवि रंजन ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की वही गंभीर रुप से बीमार बद्री पुत्र पलटू राजभर को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया ।

डीआईजी लेंगे मंडल के सभी थानों से पहले की घटनाओं की रिपोर्ट।

सगड़ी : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में जहरीली शराब पीने से शनिवार को हुई 4 लोगों की मौत की जानकारी पर पहुंचे डीआईजी उदय शंकर जायसवाल ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली । पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि मंडल के आजमगढ़,  मऊ, बलिया के सभी थानों से पूर्व में हुई अवैध शराब से मौत के कितने मुकदमें दर्ज हैं और कितने शराब माफिया जेल में बंद हैं इन सब के विवरण के लिए पत्र जारी कर दिया है । आगे उन्होंने बताया कि  किन-किन गांवों में विगत 1 वर्ष में शराब की बरामदगी हुई है और कितने शराब माफिया पकड़े गए हैं का विवरण प्राप्त कर उन पर नजर रखने का कार्य किया जाएगा । यही नहीं स्कूलों के बाहर सूचना पट्ट पर सभी अबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों का नंबर अंकित कराएंगे ताकि क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब के बारे में जनता सूचित कर सके। आगे कहा कि इन घटनाओं में जो भी अबकारी विभाग और पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी विभाग की छापेमारी में नतीजा शून्य 
पीड़ित परिजनों से मिले आबकारी निरीक्षक।

सगड़ी : रौनापार व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत के बाद आबकारी विभाग की आंखें खुल गई है । और संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है ।अब यह अलग बात है कि इस छापेमारी में ना ही अवैध शराब बरामद हुआ ना ही कोई आरोपी पकड़ा गया । शुक्रवार और शनिवार को दोनों थाना क्षेत्रों में मिलाकर शनिवार की शाम तक लगभग 18 लोगों की मौत हो चुकी है । आबकारी विभाग हरकत में आ गया है और शनिवार की सुबह 10:00 बजे के करीब जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़, इसरापार, चौको आदि गांव में आबकारी टीम ने छापेमारी की लेकिन नतीजा शून्य रहा, ना ही अवैध शराब बरामद हुई ना ही कोई कारोबारी पकड़ में आया। अजमतगढ़ पहुंचे आबकारी निरीक्षकों ने सभी चारों मृतकों के घर जाकर के उनके परिजनों का बयान दर्ज किया । इस दौरान आबकारी निरीक्षक रमेश यादव नंदलाल चौरसिया महेंद्र यादव शिवाकांत शुक्ला सहित दो दर्जन कर्मचारियों के साथ मौजूद थे ।

दाह संस्कार के लिए जा रहे मृतक को भाजपाइयों ने रोका।

सगड़ी : रौनापार थाना क्षेत्र के केवटहिया गांव में जहरीली शराब पीने से शनिवार की सुबह मोहनलाल पुत्र फूलचंद की मौत हो गई थी । जिसे परिजनों ने बिना पुलिस को बताए ही मोहनलाल का दाह संस्कार करने के लिए मऊ स्थित दोहरीघाट श्मशान घाट ले जा रहे थे। ओढ़रा सलेमपुर से मृतकों के परिजनों से मिल कर वापस लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय सगड़ी विधानसभा के प्रत्याशी देवेंद्र सहित दर्जनों भाजपाइयों ने शव को रौनापार थाने के पास रोक लिया। परिजनों से कहा कि पहले जाकर के पीएम कराओ इसके बाद दाह संस्कार करना इस दौरान भारतीय जनता पार्टी व मृतक के परिजनों से वार्तालाप हुआ इसके बाद शव को पीएम के लिए पुलिस ने भेजा। इस दौरान सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक उर्फ गुड्डू मिश्रा राजबहादुर सिंह नरेंद्र सिंह रामपाल सिंह शैलेश सिंह कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा सहित कई दर्जन भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे ।

मुख्य आरोपी पकड़ से दूर हवा में तीर मार रही पुलिस।

सगड़ी : रौनापार थाना क्षेत्र व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार शाम तक जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत के बाद भी पुलिस की पकड़ से मुख्य आरोपी काफी दूर है । जनपद के हर थाने की पुलिस शराब सप्लाई करने वाले शराब माफिया की तलाश कर रही है । इसके लिए रौनापार और जीयनपुर क्षेत्र में मिलाकर लगभग दो दर्जन गांव में पुलिस छापेमारी कर लही है । लेकिन शराब के अवैध कारोबारी पुलिस से काफी दूर है । पुलिस शनिवार को रौनापार चांदपट्टी भीमबर, खजौली, बेलकुंडा सहित कई दर्जन बाजारों में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अवैध शराब न पीने की जानकारी दे रहा था । शराब माफिया को पकड़ने के लिए डीआईजी उदयशंकर जायसवाल ने जहां रौनापार थाने को पुलिस के अलावा दो प्लाटून पीएसी दी है । वही जीयनपुर कोतवाली को भी गांव गांव में तलाशी लेने के लिए दो दर्जन प्लाटून पीएसी के साथ पूरी पुलिस को लगा दी है ताकि मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो सके।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

     


और नया पुराने