आज़मगढ़।
सगड़ी।
जहरीली शराब पीने से मरे व्यक्तियों के परिजनों से भी की मुलाकात।
हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
जहरीली से शराब से हुई मौतें अत्यंत दुखद, उच्चाधिकारियों से करूँगा वार्ता, बक्शे नहीं जाएंगे आरोपी-सन्तोष सिंह "टीपू"
जानकारी के अनुसार बसपा नेता सन्तोष सिंह " टीपू" ने आज जीयनपुर नगर पंचायत में सती पोखरे पर स्वच्छता अभियान के तहत अपने पिता पूर्व पर्यावरण मंत्री स्व० रामप्यारे सिंह तथा छोटे भाई पूर्व विधायक स्व० सर्वेश सिंह "टीपू" व स्व० मुनीर अहमद पूर्व प्रधान की स्मृति में वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के बाद बसपा नेता सगड़ी विधानसभा के ओढ़रा सलेमपुर में जहरीली शराब से मरे व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे, उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि- ज़हरीली शराब से अब तक जो मौतें हुई हैं अत्यंत दुःखद है, इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस पर अंकुश लगाने का प्रयास करूंगा , इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कार्यवाही भी कराने का प्रयास करूंगा।
बतातें चलें कि जहां शुक्रवार की देर रात तक सगड़ी विधानसभा के रौनापार थाना क्षेत्र में शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी थी । वहीं शनिवार को जीयनपुर कोतवाली के अजमतगढ़ नगर पंचायत में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई । इन दोनों थाना क्षेत्रों के लगभग 10 दर्जन भर लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं । जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । नतीजा यह है कि प्रशासन को नहीं सूझ रहा है की इन बेगुनाहों की मौत को कैसे रोका जाए । वही मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
रिपोर्ट- ब्यूरो-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़