जनपद की पुलिस आई हरकत में पुरे मऊ में एक साथ छापे मारी कर अबैध शराब कारोबारियों की उड़ी नीद।

मऊ।


मिली जानकारी अनुसार मऊ पुलिस हाजीपुर घोसी पुलिस अन्य थानो  की मदद से लगभग ६० लि कच्ची सराब व ४००० लीटर अल्कोहल पुलिस ने खराब किया।
हमारे संवाददाता के अनुसार मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने अपनी फोर्स के साथ आरिपुर एव शियाबस्ती में कैलाश यादव के भट्टे पर छापा मार कर अवैध शराब भट्टी एवं लहान नष्ट कर कच्ची अवैध शराब के साथ 2 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया ।

मऊ में अवैध शराब पर जम कर हुई कार्यवाही।

भारी संख्या में पकड़ी गई शराब।

नष्ट किये गयें भट्ठे,कई गिरफ्तार।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मऊ अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद के समस्त थानो में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के रोक थाम हेतु टीम गठित कर चलाये गये अभियान के क्रम में कुल 310 लीटर अवैध शराब बरामद व कुल 10700 लीटर लहन नष्ट व 03 भट्ठी नष्ट करते हुए अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद- मऊ।

जनपद के थाना कोपागंज पुलिस द्वारा 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 1000 लीटर लहन नष्ट व 03 भट्ठी नष्ट व शराब बनाने के उपकरण बरामद,

थाना मुहम्दाबाद पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध शराब बरामद, 70 लीटर लहन नष्ट व 02 व्यक्ति गिरफ्तार,

थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा 300 लीटर लहन नष्ट,

थाना घोसी पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार, 4000 लीटर लहन नष्ट,

थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा 50 लीटर अवैध शराब बरामद व 400 लीटर लहन नष्ट,

थाना मधुबन पिलस द्वारा 50 लीटर अवैध शराब बरामद व 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया।

रिपोर्ट-विपिन दुबे/ धनन्जय दुबे
             ब्यूरो मऊ

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                               ब्यूरो मऊ

और नया पुराने