श्रावस्ती।
श्रावस्ती। नगर पंचायत इकौना के शापिंग कामप्लेक्स परिसर में नगर के पूर्व चेयरमैन की प्रतिमा को स्थापित करने पर प्रशासन ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रतिमा को थाने उठवा ले गयी, मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम नगर पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता अपने पिता व प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष इकौना की प्रतिमा निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में स्थापित करवा रहे थे। जिसकी भनक उपजिलाधिकारी इकौना को लगते ही मौके पर पंहुच कर स्थापित प्रतिमा को इकौना थाने भेजवा दिया। इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी इकौना सत्य प्रकाश से जब बात की गयी तो उन्होने बताया कि बिना शासन के अनुमति के किसी भी सरकारी जमीन पर किसी भी मुर्ति की स्थापना नही कि जा सकती। वही नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार गुप्ता का कहना है कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास करवा कर मुर्ति की स्थापना की जा रही थी जिसे प्रशासन द्वेष पूर्ण भावना के तहत स्थापित मुर्ति को हटवा दिया है। जबकि नगर के प्रथम चेयरमैन सालिक राम आर्य ने नगर के विकास के अग्रदुत थे। रही बात शासन के अनुमति की तो वह भी शीघ्र ही ले लिया जायेगा।
रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो श्रावस्ती