श्रावस्ती।
श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी केे ग्राम बैरागीजोत से सिवाजोत को जोडने वाला सम्पर्क मार्ग इन दिनो अपने बदहाली बयां करता नजर आ रहा है। ग्रामीणो से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होने गांव की बदहाल व्यवस्था के लिए जिम्मेदार प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को ठहराया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि सम्पर्क मार्ग पर एक पुलिया निर्माण कर पटान के लिए छोड दिया गया था। पुलिहा की गुणवत्ता काफी बेहतर न होने के कारण शुरूवाती दौर मे ही पुलिहा की साइड की दीवालो पर किए गए प्लास्टर मानको को दरकिनार करती नजर आ रही है। ग्रामीणो से जब बात की गई तब उनहोने दबे स्वर मे सारा खेल बयां कर दिया। ऐसे में यह बात जरूर स्पष्ट हो जाता है कि पुलिहा निर्माण के नाम पर ऐसे प्रधान और सिक्रेट्री मिलीभगत कर ग्राम पंचायत से लाखो का निकासी कर बन्दरबाॅट कर लिए जाते है। जिस पर शासन प्रशासन को निगरानी कर ग्रामीणो को गुणवत्तापूर्ण पुलिहा व सम्पर्क मार्ग मुहैया हो सके।
रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो श्रावस्ती