श्रावस्ती।
श्रावस्ती। मिशन डायरेक्टर एन0एच0एम0 के एमडी आलोक कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एमडी के साथ कई चिकित्सकों की टीम मौजूद थी एमडी ने जिला अस्पताल के वार्डो में साफ सफाई का जायजा लिया मरीजों से सीधे संवाद कर मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं का सच जाना साथ ही सिरसिया ब्लाक के सी0एस0सी का भी निरीक्षण किया और उन्होनेे साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान ए0एन0एम0ए आशाओं तथा आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को परिवार नियोजन के लिये नसबन्दी एवं बीमा योजना से उत्पन्न मजदूरी के नुकसान के लिये मुवावजा सम्बन्धी सूचना के बारे में जानकारी दी और उन्होने कहा पोषण सम्बन्धी कमियों के कारण होन वाले रोगों को जानकारी और परामर्श देकर रोका जा सकता है। वी0एच0एन0डी0 शिशुओं और बच्चों का वजन लोहे खुराक विटामिन सुक्ष्म पोषक तत्वों का महत्व खाद्य जो कि स्थानीय रूप से उगाया जा सकता है किशोर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं पर 6 महीने से दो साल तक बचचों पर ध्यान केन्द्रित करें। नवजात शिशुओं/बच्चों, गर्भवती महिलाओं एंव किशोरी बालिकाओं को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से शासन द्वारा राज्य पोषण मिशन के तहत जिले के हर ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य एंव पोषण दिवस (बी0एच0एन0डी0) के सफल आयोजन का जिम्मा जनपद में स्थापित बाल विकास विभाग को सरकार द्वारा दिया गया है इस सौपें गए दायित्वों में लापरवाही नहीं की जाये प्रदेश सरकार द्वारा नवजात शिशुओं व उनकी माताओं को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से बी0एच0एन0डी0 का संचालन किया जाता है इसलिए जोखिम वाले बच्चों और महिलाओं की पहचान कर जांच और आवश्यकता अनुरूप दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि नवजात शिशुओं एंव मातृ मृत्युदर में कमी लाया जा सके। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि राज्य पोषण मिशन द्वारा कुपोषण को दूर करने हेतु प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य, आई0सी0डी0एस0, पंचायतीराज, शिक्षा, ग्रामविकास विभाग आदि के माध्यम से भी कार्यक्रमों व गतिविधियों को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह को भी निर्देश दिया कि वे सभी सम्बन्धित विभागों से तैनात नोडल अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर बी0एच0एन0डी0 का संचालन ढर्रे पर लावे और यदि कोई एन0एन0एम0 आशा लापरवाही बरतती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उक्त बैठक मे एन0एच0एम0 के अपर डायरेक्टर निखिल चन्द्र शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सक अधिक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।वही देर रात जिला अस्पताल में एनएचएम की टीम के पहुंचते ही टीम स्वास्थ्य महकमा में हडकम्प मच गया।
जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पर देर रात करीब 11 बजे एनएचएम की टीम पहुंची जिससे जिले के स्वास्थ्य महकमा मे हडकम्प का महौल बना रहा जिला अस्पताल, सीएचसी, पर एनएचएम टीम की सुगबुगाहट मिलने पर सम्बन्धित अधीक्षक, मुख्यचिकित्साधिकारी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने अपने अस्पतालो मे साफ सफाई बैनर पोस्टर लगवाते देखे गये। सर्वप्रथम एनएचएम की टीम मे एमडी बीके सिंह, अपर निदेशक निखिल चन्द्र शुक्ल समेत उनकी जूनियर मेम्बर साथ मे जिला अस्पताल पहुचकर साफ सफाई, नवजात शिशुओ की देख रेख प्रसव कक्ष व उनको दी जाने वाली व्यवस्था की जानकारी साथ ही शिशुदर का आंकडा भी नोटिस किया। साथ ही यह निर्देशित किया कि जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो श्रावस्ती