आज़मगढ़।
सगड़ी।
वर्षो से कर रखा था अतिक्रमण।
और भी तेजी से हटाए जायेगे अबैध अतिक्रमण।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ के टेकनगाढ़ा ग्राम में लगभग 30 वर्षो से अधिक समय से पोखरी पर नाद, खूंटा,शौचालय,दीवाल,आदि तरह से पाट कर अतिक्रमण कर रखा था।जिसपर से कब्जा हटाने के लिए पुलिस बल और तहसीलदार आदि जेसीबी लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटाया दिया गया।
सरकारी पोखरी की जमीन को पाट कर किये गए अतिक्रमण पर शनिवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।जबकि सरकारी कागज में गाटा संख्या 177 रकबा 0.650 हेक्टेयर के नाम से दर्ज है।जिस पर गांव के बिपिन बिहारी तिवारी पुत्र लालसा ने वर्षो से नाद,खूंटा,शौचालय, दीवाल आदि बना कर अतिक्रमण कर रखे थे जिसे पुलिस बल के साथ जेसीबी लगा कर ध्वस्त कर दिया गया।जबकि ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी पर अतिक्रमण नही हटाया गया।पर सरकार के बदलते ही सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण हटाने में तेजी आई है।जिससे लोगो का अबैध अतिक्रमण कारियो के खिलाफ तेजी से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।इस दौरान नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने कहा कि जहाँ भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है उसे तेजी से हटाने का क्रम जारी रहेगा।इस दौरान कानूनगो ओमप्रकाश गुप्ता,लेखपाल रामबृक्ष,प्रशिक्षु लेखपाल अमित,मनीष,रूपेश रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़