आज़मगढ़।
सगड़ी।
आवागमन बाधित नहीँ चल रही नाव।
गांव में राशन व अन्य रोज मर्रा की जरूरतों हेतु हो रहे ग्रामीण परेशान।
छात्र व छात्राओ को स्कुल जाने हेतु हो रही दिक्कत।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा अंचल में उत्तर दिशा में बहने वाली विनाशकारी घाघरा नदी उफान पर है गांव को अपने घेरे में लेना शुरू कर दिया है रास्ते जलमग्न हो चुके हैं प्रशासन द्वारा अभी नावों का संचालन शुरू नहीं हुआ है रास्ते जलमग्न होने से छात्र व छात्राओं को जहां स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करने हेतु भी परेशानी उठानी पड़ रही है प्रशासन द्वारा अभी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है घाघरा नदी डिघिया बंधे पर सुबह 8:00 बजे 70 . 74 व शाम 4:00 बजे भी 70 . 74 पर स्थिर बनी हुई है ।
वही महुला गढ़वाल बांध पर सुबह 8:00 बजे 71. 65 व शाम 4:00 बजे 71 . 68 जो खतरा बिंदु है पर पहुंच चुकी है जो मुख्य मापक माना गया है ।
वही डिघिया बंधे पर खतरा बिंदु 70.40से 34 सेमी ऊपर 70 .74 पर बह रही है ।
बाढ़ चौकिया पूरी तरह सक्रिय नहीं ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र में देवराआँचल के सैकड़ों गांव घाघरा नदी के बाढ़ से प्रभावित होते हैं प्रशासन द्वारा पूर्व से ही बाढ से बचाव व राहत हेतु तैयारी की गई थी जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्रों में 10 बाढ चौकियां बनाई हुई हैं जिनमें दो-तीन पर ही सक्रियता बनी हुई है शेष बाढ़ चौकियों से कर्मचारी नदारत हैं प्रशासन ने समय पर ध्यान नही दिया तो घाघरा नदी के उफान पर नियंत्रण करना कठिन होगा।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़