आज़मगढ़।
सगड़ी।
दारू के खिलाफ महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी।
दारू की दुकानें बंद करो बंद करो महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी।
सगड़़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ बाजार में पूर्ण रूप से दारू बन्दी को लेकर महिलाओं व बच्चों ने किया जमकर नारेबाजी कहां की दारु पीने से हो रही मौतो सें हम लोगों को झकझोर दिया है ऐसी घटना पुनः ना हो इसलिए दारु के खिलाफ हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं पूर्ण रुप से दारूबंदी नहीं हुआ तो हम लोग रोड पर निकलकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अवैध दारू से लेकर सरकारी दारू पीने से हम लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है घर के बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक दारु पीने के आदी हो चुके हैं इसलिए पूर्ण रूप से दारू की दुकानें यहां से बंद कर दी जाए नहीं तो शासन प्रशासन इस पर कार्रवाई करें नहीं तो हम महिलाएं एकजुट होकर दारु के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसका जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन से लेकर अधिकारी तक जिम्मेदार होंगे दारु पीने से हमारे घर की सही तरीके से रोजी रोटी नहीं चल पाती कभी-कभी ऐसा होता है कि घर में चूल्हा तक नहीं जलता है वही बच्चे भूख के मारे बिलबिलाते हैं पैसे के अभाव में बच्चों का भविष्य चौपट होते जा रहा है घर पर आदमी डेली 100 से 200 रूपया कमाते हैं पर उनका पैसा दारू पीने में ही चला जाता है घरवालों को मना करने पर दारू के नशे में मारपीट पर आमादा हो जाते हैं जिससे होने वाली परेशानियों से हम लोगों को डेली सामना करना पड़ता है ऐसी दशा में पूर्ण रूप से दारू की दुकाने व अवैध रूप से बिकने वाले दारू बंद कर देना चाहिए दारू की दुकानें बंद नहीं हुआ तो हम महिलाएं दुकानों में आग लगा देंगी इसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी इसके लिए कई बार गांव की महिलाएं पुलिस से लेकर अधिकारियों तक शिकायत कर चुकी हैं कभी नहीं होती है कोई कारवाई वही महिलाओं का आरोप है कि पुलिस के सहयोग से बिकता है दारू आए दिन पुलिस वाले चौकी से लेकर थाने तक अवैध रूप से दारू बेचने वाले पैसा देते हैं जिससे दारू बेचने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है इसपर उचित कार्रवाई नहीं हुआ तो हम महिलाएं 1 हफ्ते के अंदर अजमतगढ़ व जीयनपुर मार्ग को जाम कर देंगे इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस व आला अधिकारियों की होगी इस मौके पर महिमा देवी, शांतिदेवी, उषा देवी, प्रेमशीला, मेवाती, कमलावती, लीलावती, सीमा, पार्वती, सोनमती, चंपा, शीला, सरिता, रमावती, किस्मती, सुखिया, पिंकी, मंजु, राधिका, शारदा, किरन, सोनू ,अच्छेलाल, गंगा, जितेंद्र, बालकरन, रामजन्म, बालचंद, तेजू ,प्रवीण, रामू, गुलाब, शिवचंद, उमेश, संदीप, आदि लोग सैकड़ों महिला व पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़