विद्युत आपूर्ति नहीं सुधरी तो 14 सितम्बर को उपकेन्द्र मालटारी पर होगा धरना प्रदर्शन- ओमप्रकाश राय

आज़मगढ़।

सगड़ी।

आज सगडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बेपटरी एवं अघोषित कटौती से  तंग आकर उ प्र  कांग्रेस कमेटी जन आंदोलन समिति के प्रदेश सह प्रभारी ओमप्रकाश राय  के नेतृत्व में विद्युत  उपभोक्ताओं व किसानों ने किया प्रदर्शन  एवं नारेबाजी । तत्काल बैठक कर 14 सितम्बर को  विद्युत  उपकेन्द्र मालटारी पर धरना करने  का निर्णय लिया गया । प्रदर्शन के दौरान श्री राय ने कहाकि- बारिश  न होने से किसानों की धान की फसल सूखने के कगार पर है और  विद्युत आपूर्ति में अघोषित कटौती से लोग  बेहाल हैं । अगर 24 घण्टे के भीतर पूरी सगडी तहसील क्षेत्र में आपूर्ति सही नहीं हुई तो धरना आन्दोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग, शासन एवं प्रशासन की होगी । इस अवसर पर राजेन्द्र राय , सूर्यभान यादव , आशीष प्रजापति ,शंकर पासवान, दीपक राय, अश्विनी चौरसिया, रमेश गुप्त, प्रमोद गुप्त,  डा सुरेन्द्र राय, दिनेश राय लल्लू, दूइज यादव,रामनरायन सिंह,  रवीन्द्र पासवान, बसंत, सदरी,श्रीमती  भुलेट पासवान, चन्द्रशेखर राय , हरिकेश, गोबरी विश्वकर्मा आदि लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                   आज़मगढ़।

        

और नया पुराने