आज़मगढ़।
सगड़ी।
बिजली आते ही ट्रिपिंग होने से एक घण्टे भी नही रह रही बिजली।
खेतो में सुख रही किसानों की फसलें लो वोल्टेज भी बना परेशानी का सबब।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन विद्युत उपकेंद्रों से भीषण गर्मी के बावजूद महज पांच से छः घण्टे ही बिजली मिलने की वजह से किसानों समेत आम लोगो को भीषण गर्मी से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा तो सरकार के सारे दावे फेल है।ऊपर से बिजली आते ही एक घण्टे से अधिक समय तक नही रह रही है तभी ट्रिपिंग हो जाया कर रही है।बिजली नही मिलने से जहां लोगो को कठिनाइयों का सामना के साथ किसानों की फसलें सुख रही है।पर सरकार के आदेशों का नगर क्षेत्रो को 20 घण्टे एव ग्रामीण क्षेत्रो को 18 घंटा बिजली देने का फरमान अधिकारियों के कानों तक नही गया है।
क्षेत्र के जीयनपुर,अजमतगढ़, अमुआरी नरायनपुर ,लाटघाट,मिर्ज़ापुर,मऊ कुतुबपुर आदि 33/11000 विद्युत उपकेंद्रों को बिजली महज 05 से 06 घण्टे ही मिल रही है।उसमें भी नतो आने का ठिकाना न ही जाने का जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करने पड़ रहा है।जबकि जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र को आजमगढ़ और मिर्जापुर,लाटघाट,मऊ कुतुबपुर को गोठा से बिजली दी जाती है।पर कहि भी बिजली 18 घण्टे तो दूर 10 घण्टे भी नही मिल रही है।ऊपर से जो आ भी रही है तो इतनी लो वोल्टेज रह रहा है कि बल्ब भी दीपक से कम रौशनी दे रहे है पंखा तो चल ही नही रहे ।बिजली नही मिलने से जहाँ किसानों की धान, सब्जी आदि की फसल सुख रहीहै।जबकि लो वोल्टेज का अधिकारी बहाना बना रहे है और फाल्टो को ठीक करने का प्रयास नही कर रहे।जजिससे भीषण गर्मी और उमस से आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के माहताब आलम,महानन्द सिंह,चंदन शर्मा,कौशल पान्डेय, बृजेश जायसवाल, धमेंद्र सोनकर, लल्लन शर्मा, डब्लू गुप्ता, मुनिब प्रजापति,रामनाथ शर्मा,मुकेश राय, मेराज खान,सुभान खान,नारद सिंह,भाने यादव,जयराम सिंह पटेल आदि ने कहा कि दावे तो किये गए पर जनता अब भुगत रही है अधिकारी सुन नही रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़