ग्राम पंचायत में सरकारी मशीनरी सर्वे न करे बल्कि खुली बैठक में हो सर्वे- लौहर यादव

आज़मगढ़।

सगड़ी।

ब्लाक पर प्रधान संघ की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल।

कमीशनखोरी कम होने से प्राधनो का हो रहा उत्पीड़न।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लॉक परिसर में मीटिंग हाल में प्रधान संघ अजमतगढ़ की बैठक सोमवार को आहूत की गई जिसमें विकास कार्यों में अधिकारियों द्वारा अडंगा लगाने एवं जांच के नाम पर प्रधानों को परेशान एवं उत्पीड़न करने पर चर्चा की गई। जिसमें अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला सचिव नीरज राय ने कहा कि पूरे जिले में प्रधानों का उत्पीड़न सी डी ओ और जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है ।जबकि विधायक निधि सांसद निधि जिला पंचायत आदि विभागों की जांच क्यों नहीं की जाती ।सिर्फ प्रधानो का ही उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है ।जिसे हम प्रधानो को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम जनता द्वारा चुने गए हैं हमें सरकार और अधिकारी उत्पीड़न की कार्यवाही करके और विकास कार्यों में अडंगा लगाकर कुचक्र रचकर हमें फसाने का प्रयास कर रहे हैं ।यदि प्रधान संघ के लोग संगठित होकर दिसंबर से मार्च तक मात्र 06 माह कार्य करना बंद कर दें तो पूरे जिले को समझ में आ जाएगा कि आखिर हमारे साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है ।सीडीओ में इतना ही दम हो तो अपनी स्वयं जांच करवा लें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। यदि सरकार और अधिकारी ग्राम पंचायत को संबिधान में दिए गए 47 अधिकारो को दे दे तो समझ मे खुद आजाएगा।पर जो अधिकार हमे दिए गए है वह तो दे नही रहे ऊपर से उसमे भी कटौती करते जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि योगी जी जितनी जांच करानी है करलो पर गांव में विकास कार्यो को न रोका जाय।अधिकारी कार्यो में बांधा पहुंचाकर अपनी नौकरी बचा रहे है।जबकि सारा उत्पीड़न, और जांच मात्र कमीशन खोरी का है।पर हम उत्पीड़न कत्तई बर्दास्त नही करेगे।बैठक के बाद प्रधानो ने ब्लाक परिसर पर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

जिला प्रभारी प्रधान संघ लौहर यादव ने कहा कि पूरे जिले के 1875 प्रधान संगठित होकर लड़ाई लड़े तो हम जिला ही नही सरकार की ईंट बजा सकते है।ब्लाकों पर एमआईएस,मास्टररोल निकासी,भुगतान में पहुंच वाले करा लेते हैं। पर और लोग ब्लाक का चक्कर काटते रहते है।पर इसके लिए हम सब को संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी।जिसकी सुरुआत 14 सितम्बर जिले की मेहता पार्क से की जाएगी जिसमें सभी प्राधनो को बैठक में आने की अपील की।और सचिव के बराबर मानदेय,सुरक्षा,पेंशन आदि की मांग की गई।और प्रधानो पर जांच के नाम पर उत्पीड़न और मुकदमे वापस नही होने तक लड़ाई जारी रखनी होगी।संचालन हरिकेश विश्वकर्मा,अध्यक्षता रामानन्द यादव ने की।इस दौरान ।मोहमद एहसान,अजीत राय,पतिराम चौहान, राम सरीख यादव,अनीश अहमद,दुर्गा प्रसाद सोनकर,राम अवध कन्नौजिया,श्रीनाथ यादव,रवींद्र पटेल ,रामनिवास यादव,चन्द्रिका,दलसिंगार यादव,अनिल सिंह,राजेश यादव,एकरामुल्ला खान,ऊदल सोनकर,सोनू यादव,आदि रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने