आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील के देवारा में बाढ़ के बाद फैली रही बीमारियों और संक्रमण के प्रकोप से बाढ़ पीड़ित गांव की बड़ी आबादी बीमारियों से ग्रसित है ।
बाढ़ पीड़ितों के इलाज के लिए महिला समाजसेवी व निदेशिका श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा हिना देसाई आगे आयीं, उनके प्रयास से आज आजमगढ़ के होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर भक्तवत्सल के नेतृत्व में होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम ने श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा में निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में सांस, सुगर, काला पीलिया, हड्डियों में कैल्शियम की जांच, दांतों की जांच आदि की गई।
जिसमें करीब ६१२ मरीजों ने शिविर का लाभ लिया।
शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह, हिना देसाई और डॉ० भक्त वत्सल ने वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इस पुस्तकालय में ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होने से बाढ़ पीड़ित मरीजों को काफी लाभ मिला है।
डॉक्टर भक्तवत्सल ने मरीजों को जानकारी देते हुए बताया कि- वह अपना परिचय पत्र दिखाकर कभी भी निःशुल्क दवा ले सकते हैं।
चिकित्सकों में डॉक्टर राजेश तिवारी डॉक्टर आर के राय, डॉक्टर गिरीश सिंह, डॉक्टर चमनलाल, डॉक्टर प्रभात कुमार, डॉक्टर सीजी मौर्य, डॉक्टर बी पांडे, डॉक्टर रणधीर सिंह, डॉक्टर एस के राय, डॉक्टर राजीव आनंद, डॉक्टर सुशील मौर्या, डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर एन के सिंह, डॉक्टर नेहा दुबे, डॉक्टर पूजा पांडेय आदि की देखरेख में गांवो की महिलाएं, बच्चों एवं पुरुषों को बीमारियों की जांच कर, उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह के साथ निःशुल्क दवा वितरित की गई, अंत में पुस्तकालय की निदेशिका हीना देसाई ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- ब्यूरो
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़