बिजली कटौती के विरोध में दिग्विजय गांधी के आमरण अनशन का दूसरा दिन, प्रशासन की तरफ से किसी ने नही ली सुध।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

आजमगढ : पूरे जनपद में उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हैं नतीजा यह है कि लोग सड़क पर उतरने का जहां मन बना रहे हैं, वही सगड़ी क्षेत्र के लाटघाट बाजार में गांधी के नाम से मशहूर दिग्विजय गांधी शनिवार से लाटघाट चौक पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं गांधी द्वारा भूख हड़ताल पर बैठने पर उनका समर्थन बाजार के लोग भी कर रहे हैं। 24 घंटा से ऊपर भी चुका है, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने धरने पर बैठे दिग्विजय गांधी का अभी तक सुध नहीं लिए हैं, और नाही डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई है, नतीजा यह कि 24 घंटा बीत जाने के बाद दिग्विजय गांधी की सेहत धीरे-धीरे खराब हो रही है बता दें कि दिग्विजय गांधी इसके पहले पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए भी लाटघाट बाजार में 1 सप्ताह तक धरने पर बैठे थे, तब जाकर के प्रशासन की नींद खुली थी और उन्हें 151 के तहत जिला कारागार भेज दिया गया था गांधी के नाम से मशहूर दिग्विजय राय क्षेत्र में समस्याओं को लेकर के गाहे-बगाहे धरना प्रदर्शन करते रहते हैं उनकी इस कार्यशैली का नतीजा है कि दिग्विजय गांधी जनता में लोकप्रिय होते जा रहे हैं, इस दौरान अंशु तिवारी शिवांशु मोनू राय रामवचन यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- हरिकेश विश्वकर्मा

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने