आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील के देवारा में बाढ़ के प्रकोप के बाद अब बीमारियों और संक्रमण ने अपना प्रकोप फैलाना शुरू किया है, बाढ़ पीड़ित गांव की बड़ी आबादी बीमारियों से ग्रसित है।
आजमगढ़ के होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉ० भक्तवत्सल के नेतृत्व में होम्योपैथिक डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा में किया जा रहा है, इस चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह रहेंगे। चिकित्सा शिविर में गांवो की महिलाएं, बच्चे एवं पुरुषों को बीमारियों की जांच कर होम्योपैथिक दवा निशुल्क दी जाएगी। जिसमें चिकित्सक डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० आरके राय, डॉ० गिरीश सिंह, डॉ० चमनलाल, डॉ० प्रभात कुमार, डॉ० सीजी मौर्य, डॉ० बी पांडेय, डॉ० रणधीर सिंह डॉ० एस के राय डॉ० राजीव आनंद, डॉ० सुशील मौर्या, डॉ० मनोज मिश्रा, डॉ० अभिषेक राय, डॉक्टर एन के सिंह, डॉ० नेहा दुबे, डॉ० पूजा पांडेय आदि डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा दी जायेगी।
इस सम्बंध में महिला समाजसेवी एवं श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय की निदेशिका हिना देसाई ने बाढ़ पीड़ितों से अपील की है कि- रविवार17 सितंबर को लगने वाला निःशुल्क चिकित्सा शिविर का जनता लाभ उठायें।
यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा, अधिक जानकारी के लिए पुस्तकालय निदेशिका हिना देसाई के 8765582704 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट- ब्यूरो
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़