विद्युत दुर्व्यवस्था के खिलाफ मुख्यमंत्री से करूँगा बात, नहीं हुआ सुधार तो जनता के साथ उतरूंगा सड़क पर- शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली

आज़मगढ़।

सगड़ी।

आज़मगढ़ 15 सितंबर। विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली ने एक प्रेस नोट जारी कर मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत की दुर्व्यव्यवस्था पर रोष जताते हुए बताया कि जनपद के आला अधिकारियों से लेकर शक्ति भवन तक बिजली संकट को लेकर कत्तई गम्भीर नहीं है एवं पिछली सरकार से लेकर वर्तमान सरकार का रवैया मुबारकपुर विधानसभा के प्रति सौतेला रहा है।
विधायक मुबारकपुर ने आगे कहा कि- विद्युत विभाग के अधिकारियों से बार बार शिकायत करने के बाद भी नतीजा शून्य ही रहा है। शहरी क्षेत्र में यदि बिजली न मिले तो लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अगर कृषि एवं बुनकर क्षेत्र में बिजली का सीधा सम्बन्ध उनके घर के चूल्हे और हण्डियों से होता है, बिजली न मिलने से बुनकरों और किसानों के घरों में चूल्हे नहीं जलते उनके परिवार को फ़ांकाकशी और भुखमरी का शिकार होना पड़ता है। श्री जमाली ने कहा कि अब इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर मुबारकपुर बिजली संकट पर हस्तक्षेप करने के लिए बात करूँगा और यह मांग करूँगा कि पूरे मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 18 घण्टा बिजली की सप्लाई किया जाए और उसका समय निर्धारित किया जाय, यदि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो फिर मजबूर होकर मुझे सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने