आज़मगढ़।
सगड़ी।
धरने के समर्थन में जुटते जा रहे किसान।
जनता एवं किसानों के लिए करता रहूँगा संघर्ष- ओमप्रकाश राय
सगड़ी तहसील के विद्युत उपकेंद्र मालटारी (मिर्जापुर) पर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों किसानों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनांदोलन समिति के प्रदेश प्रभारी/ मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में उपकेंद्र पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन धरने के समर्थन में ग्रामीणों किसानों की जबर्दस्त भीड़ रही। बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शुक्रवार को सुबह 10 बजे से चार बजे शाम तक चलता रहा। धरना को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राय ने कहा कि- जनहित में सरकार ने जो विद्युत आपूर्ति शेड्यूल बनाया है उसके तहत बिजली नही दी जा रही है। जब तक पूरे सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्रों से शेड्यूल के अनुसार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
आगे उन्होंने कहा कि- पूरे जिले में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है जिससे धान की फसल सुख रही है तो दूसरी तरफ पूरे जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। और सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि योगी जी तार पर किस समय कपड़े सुखाये जाय जब बिजली के न आने का समय निर्धारित है न तो जाने का। यह धरना प्रदर्शन तक तक चलता रहेगा जब तक विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होगा, जनता एवं किसानों के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहूँगा, लोगो ने धरना स्थल पर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए शान्तिपूर्वक तरीके से जमकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर रमाशंकर यादव, राघवेंद्र राय,आशीष प्रजापति,सुषमा,फूलमती,जगवंती देवी,ज्योति,पल्टी, अरुण, चंद्रशेखर राय, द्विइज यादव, शंकर पासवान, महेंद्र, धर्मेंद्र शर्मा, अश्वनी चौरसिया, दीपक राय, हरिकेश, विमल प्रकाश, गोबरी विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, अच्छे लाल शर्मा, हरिओम गुप्त ,रामप्रवेश राय, बसंत पासवान, सुरेंद्र गुप्ता, राकेश यादव सहित दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़