गवई राजनीति से राशन कार्ड धारक लगा रहे तहसील के चक्कर।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

तहसील पर आयेदिन राशन कार्ड की ग्रामीण कर रहे शिकायत नही हो रही कार्यवाही।

सगड़ी  तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया के सिरही ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को तहसील पर पहुंचे और ग्रामप्रधान पर गवई राजनीति करने की शिकायती प्रार्थनापत्र सौपकर जांच की मांग की। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया की पूर्व में हम लोगो का नाम पात्र गृहस्थी और अंत्योदय की सूची में था पर नई सूची जारी होने पर सूची से गरीबो के नाम गायब कर दिए गए है और जिनके पास खेती और नौकरी एव विदेश में रह रहे हवेली वालो और समृद्ध परिवारों को राशन कार्ड जारी कर दिए गए है। गरीबो को राशन नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान गवई राजनीति कर भाई भतीजा वाद कर रहे है और जिन लोगो ने वोट नही दिया उनके नाम पात्र गृहस्थी और अंत्योदय की सूची से हटा दिया है।जिसकी जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायती पत्र सौंपा।जिसमे राधे चौहान, जयकरन, भाने, रघुनाथ, रोशन, महिमा, आशा, नीलम, पानमती, शम्भू, आदि रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                

और नया पुराने