जिले का मान बढ़ाया अभिषेक ने।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

अभिषेक की सफलता पर बधाइयों का ताता ।

अभिषेक ने आई ई एस की परीक्षा में 108 वीं रैंक हासिल की।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के निवासी अभिषेक कुमार ने इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस में 108 वीं रैंक हासिल कर जिला व अपने परिवार का मान बढ़ाया ।
अभिषेक कुमार पुत्र सुभाष उम्र 21 साल ने आईआईटी रुड़की से बी टेक 2015 व एम् टेक  2016 में  रुड़की से करने के पश्चात प्रथम प्रयास में ही आईईएस में जनरल रैंक 108 हासिल की । अभिषेक के पिता सुबाष नेडा परियोजना अधिकारी उत्तराखंड में है व माता उषा देवी जो एक गृहणी व मानसिक रुप से बीमार है ।
इन परिस्थितियों में अभिषेक ने अपने बाबा श्यामलाल एडीओ पंचायत से प्रेरणा लेकर प्रथम प्रयास में ही परीक्षा पास की अभिषेक कुमार ग्राम फुलवरिया व् पोस्ट शेखपुर बनकट के निवासी हैं जिनके चयन से परिवार व्  क्षेत्र में जहां खुशी का माहौल है वहीँ घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने