आज़मगढ़।
सगड़ी।
नगर पंचायत चुनाव को लेकर कर्मियों को दिया दिशा निर्देश व लापरवाही अक्षम्य : रवि रंजन उपजिलाधिकारी ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ जीयनपुर बिलरियागंज व महाराजगंज नगरपालिका के चुनाव को देखते हुए आज तहसील सभागार में नगर पंचायत बृहद निर्वाचक पुनरीक्षण हेतू बीएलओ पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर उपस्थित सभी बीएलओ को प्रशिक्षण देने का कार्य हुआ वही सभी बीएलओ को स्टेशनरी का बैग वितरित किया गया उपजिला अधिकारी रवि रंजन ने सभी उपस्थित बीएलओ व परिवेक्षक को निर्देशित किया कि 11 . 09 . 2017 से 3 . 10 . 2017 के बीच कार्य पूरा कर लिया जाए समयब्ध कार्यक्रम हेतू पर्यवेक्षक को विशेष रुप से जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं परिवर्धन विलोपन व संशोधन हेतु भी दिशा निर्देश दिए गए व शासन द्वारा ऑनलाइन 11 से 25 तक मतदाता जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिस को सत्यापित करने की भी जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी गई ।
जीयनपुर नगर पंचायत में बी एल ओ - 14 पर्यवेक्षक - 2 व सेक्टर मजिस्ट्रेट - 1 , अजमतगढ़ नगर पंचायत में बी एल ओ - 11 पर्यवेक्षक -1 सेक्टर मजिस्ट्रेट - 1 ,
बिलरियागंज नगर पंचायत में बी एल ओ - 15 पर्यवेक्षक - 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट -1 महाराजगंज नगर पंचायत में बी एल ओ - 10 पर्यवेक्षक - 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट - 1 लगाए गए हैं ।
पिछली बार के नगर पंचायत चुनाव में लगे बीएलओ ड्यूटी का पैसा अभी तक नहीं मिला है जिस पर उपस्थित बी एल ओ कर्मियों द्वारा शिकायत की गई रजिस्टार गणना अधिकारी रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि आप सभी का पैसा मिल जाएगा वहीं कुछ बी एल ओ ऐसे भी रहे जिनका चेक बाउंस हो गया जिस वजह से खाते में पैसा नहीं पहुंच पाया जिस पर इ ओ सुरेश चंद ने बताया कि ऐसे लोग संपर्क कर ले उनको दूसरा चेक बना कर दे दिया जाएगा ।
वही तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय ने सावधानी बरतने व एक एक घर जाकर सत्यापन करने को निर्देशित किया साथ ही एपीक रेशीयो 78% रहे इसका भी ध्यान रखें
इस अवसर पर बी डी ओ व् खंड शिक्षा अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में व् पर्यवेक्षक के रूप में कानूनगो सहित बी एल ओ के रूप में आंगनवाड़ी अध्यापक व् सफाई कर्मि उपस्थित रहें ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़