सगड़ी।
दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
पात्रता सूची व राशन वितरण प्रणाली पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी रविरंजन को ज्ञापन सौंपा व पात्रता सूची व् राशन वितरण प्रणाली पर सवाल उठाए उपजिलाधिकारी रविरंजन द्वारा पात्रता सूची की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया ।
विदित हो सगड़ी तहसील पर आज ग्रामीणों ने तहसील दिवस समझकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं तहसील पर पहुंची जिनमें अजमतगढ़ ब्लॉक के बागपुर भुवना की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनका नाम राशन कार्ड की पात्रता सूची में पंजीकृत है फिर भी कोटेदार फुलवास द्वारा मिलीभगत से राशन की कालाबाजारी की जा रही है व राशन मांगने पर गाली-गलौज देकर भगा देता है ।
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही की महिलाओं ने मांग की जिनमें सुनीता गीता उषा ज्ञानमती सविता उर्मिला कमलावती दुर्गावती लक्ष्मीनाथ मंजू सुशीला पूनम पार्वती नवमी सुमित्रा आदि रही
वहीं हरैया ब्लाक के ग्राम हरैया की महिलाओं ने भी तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया व आरोप लगाया कि उनका नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया गया है जबकि सभी महिलाएं पात्र हैं व उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भी जमा किया था इसके बावजूद कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की व राशन दिलवाने हेतु उपजिलाधिकारी से प्रार्थना की जिसमें सुशीला मीरा निर्मला सुधा कौशल्या बीना झिनकी फुलवासी श्रीमती सुमन बदामी सुनीता संगीता यशोदा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़