हरैया ब्लाक पर प्रधान संघ ने किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

ब्लाक सभागार में बैठक के धरने को सफल बनाने पर बनाई रणनीति।

प्रधानो पर हो रहे एफ आई आर और उत्पीड़न को रोकने तक जारी रहेगा संघर्ष- लौहर यादव

सगड़ी  हरैया ब्लॉक पर मंगलवार को प्रधान संघ हरैया की बैठक ब्लाक सभागार में की गई जिसमें ।जिले में प्रधानों पर हो रहे फर्जी मुकदमे और विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का कुचक्र करते हुए कार्यों को रोककर प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उसके खिलाफ प्रधान लामबन्द होते हुए एक बड़े जनांदोलन करने की बात कही। और मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ जन आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए 14 सितंबर को मेहता पार्क में धरना प्रदर्शन करने की रणनीति पर विचार किया।एव ब्लॉक पर प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों के साथ एपीओ निर्भय राय को ज्ञापन सौंपा ।

  बैठक के दौरान 14 सितंबर को होने वाले मेहता पार्क में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई ।साथ ही साथ सभी प्रधानो से अपील की गई कि धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शामिल होते हुए धरने को सफल बनायें।जिससे अधिकारियों और सरकार को समझ आ सके।जिला सचिव प्रधान संघ नोरज राय ने कहा कि जांच किस बात की जांच ही करनी है तो मनरेगा के कार्यो का वित्तीय स्वीकृति पर बार बार रोक क्यो।जांच करनी है तो विकास कार्य अवरुद्ध करने क्या जरूरत पिछले कार्य की जांच की जाय हमे मंजूर है पर इस तरह उत्पीड़न कर नही।बसर्ते नियत साफ हो हम सब मिलकर जन आंदोलन करते हुए सरकार की और इन भ्रस्ट अधिकारियों की ईंट से ईंट बजा दे ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला प्रभारी लौहर यादव ने कहा कि जब तक हम में फूट है तब तक हमारे साथ अधिकारी और सरकारें हमारे अधिकारों में कटौती करते हुए हम पर जांच के नाम पर उत्पीड़न की कार्रवाई करती रहेगी पर जरूरत है कि हम संगठित होकर हाथ से हाथ मिलाकर लड़ाई लड़े और सरकार की नींद हराम कर दें जिसके लिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर 14 सितंबर को मेहता पार्क में अधिक संख्या के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हो और अधिकारियों को करारा जवाब दिया जा सके ।बैठक की अध्यक्षता राजमन यादव ने की और संचालन नीरज राय ने किया रामनिवास यादव ,अशोक लाल यादव ,प्रभाकर सिंह,अरुण सिंह पटेल नागेंद्र पटेल,सर्वेश राम ,प्रभु राम ,वकील यादव, हरेंद्र सिंह पटेल ,पुल्लू सिंह ,पलटन यादव ,अमित कुमार यादव ,भास्कर राम, उमेश यादव,कतवारू,तस्लीम,कलीम अहमद प्रवीण सिंह,सरफराज अहमद, नंदलाल राम,अमरेश,आदि रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने