आज़मगढ़।
सगड़ी।
आज श्री गांधी पी जी कॉलेज मालटारी आज़मगढ़ में छात्र नेता आशीष यादव के नेतृत्व में छात्र नौजवान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके प्रभारी डीपी यादव मौजूद रहे।
इस अभियान में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अपने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कैंपस में पौधा लगाए।
इस मौके पर डीपी यादव ने कहा कि- आज के समय मे युवा ही देश को बदल सकते है इसी लिए माननीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, समाजवादी की सरकार ने कन्या विद्याधन ,लैपटॉप, बेरोजगारी भत्ता आदि योजनाएं चलाकर एक इतिहास बनाने का कार्य अखिलेश भैया ने किया ये योजनाएं कभी भी ये हमारे प्रदेश के युवा भूल नही सकते।
छात्र नेता आशीष यादव ने कहा कि- हम नौजवान साथियो को जागरूक होना होगा, भाजपा की सरकार बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है हम नौजवान युवा समझ रहे है आज जो सरकार प्रदेश में चल रहा है वो गरीबो ,छात्रों, किसान आदि लोगो की विरोधी सरकार चल रही है हम छात्र नौजवान साथी संघर्ष से कभी पीछे हटने वाले नही है।
इस कार्यक्रम में छात्र सभा जिलाध्यक्ष आशीर्वाद यादव ,दीपक यादव (प्रधान), जितेंद्र यादव, इंद्रभूषण यादव, मिर्जा सहनेआलम, हरिकेश यादव, सुरेंद्र यादव, संजय यादव ,अमित कुमार, देवव्रत सिंह,रविन्द्र यादव, सूर्यप्रकाश चौधरी, मुलायम यादव, अरुण यादव, योगेश विश्वकर्मा, अजित यादव आदि छात्रनेता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़