इंदिरा आवास नही बनने दे रहे दबंग, किया प्रदर्शन।

आज़मगढ़।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ अंर्तगत बेरमा गांव के दर्जन भर आदिवासी मुसहर जाति के लोगों ने गांव के ही दबंगों पर आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन से गुहार लगाई कि- हम लोग जाति के मुसहर हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम सब को इंदिरा आवास मिला हुआ है। जहाँ पर हम लोग लगभग 40--50 वर्षों से मंडई डालकर और पेड़-पौधे लगा कर अपना जीवन यापन करते हैं पर गांव के ही कुछ दबंग लोग जो कि रामअवध यादव, भोला ,बलिहारी,आदि हमारा मकान नहीं बनने दे रहे हैं। और यह कह रहे हैं कि पक्का मकान नही बनवाएं कच्चा मकान ही बनवाए। जब की जमीन सरकारी है और आबादी में है पर दबंगों द्वारा आदिवासियों के मकान नहीं बनने दिया जा रहा है ।पूरे जमीन को कब्जा करने की नियत से आदिवासियों को सरकारी आवास मिलने के बाद भी आवास नहीं बनने दिया जा रहा है। जिसको लेकर आदिवासियों ने तहसील पर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी सगड़ी को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई जिस पर उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन ने जांच कर कारवाई करने का आश्वासन दिया ।प्रदर्शन करने वालों में सिकंदर, केसरी,झिनकू,शिवलोचन,नागेंद्र, दुधई ,गुड्डू, रिंकू ,नीलम ,कुमारी,कमली,श्यामदेयीआदि रही।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                              
   

और नया पुराने