आज़मगढ़।
नजीरपुर सरैया तहसील सदर आजमगढ़ के नजीरपुर सरैया सठियांव ब्लॉक में धम्म दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर अंबेडकर युवा संगठन सठियांव आजमगढ़ द्वारा धम्म चेतना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित एवं बौद्ध रीति से की गई। समारोह में विशाल गाजीपुरी एवं रवि गौतम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहेब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। समारोह की मुख्य अतिथि गांव गांव में बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को फैलाने वाली बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर इंदु चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आज बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर को धम्म दीक्षा लिए हुए 61 वर्ष पूरे हो चुके हैं आज अंबेडकर जी के आदर्शों का भारत बनाने में इन 61 वर्षों में क्या पहल की क्या हमने अपने बहुजन समाज की महिलाओं को बाबासाहेब के जीवन संघर्ष से अवगत कराया बाबासाहेब हमें तथागत बुद्ध का मार्ग देकर गए क्योंकि उन्हें पता था कि आधुनिक भारत की असली तरक्की बुद्ध के धम्म से ही संभव है डॉ इंदु चौधरी ने आगे बताया भारतीय संविधान भी बौद्ध धम्म पर आधारित एक ग्रंथ है जिसमें छुआछूत भेदभाव का कोई स्थान नहीं है सभी समान हैं । वही सैयद कंबर जफ़र ने कहां की सम्राट अशोक पेरियार ललाई सिंह यादव एवं मान्यवर कांशी राम साहेब से जुड़े ऐतिहासिक घटनाओं से आम जनमानस को रूबरू भी कराया वही समारोह के मुख्य वक्ता नारायण भारती द्वारा तथागत बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया विशिष्ट अतिथि सैयद क़मर जफर ने समारोह में भाग ले रहे युवाओं का प्रोत्साहन किया समारोह की अध्यक्षता गुड्डू प्रधान एवं संचालन सुरेश चंदन ने किया समारोह में भारी संख्या में गांव नसीरपुर सरैया कोटवा महदूपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रवेश कुमार, आशीष, विवेक यादव, दयाराम मौर्य, आशु राजभर, जयराम, इंद्रसेन, कमलेश, मेराज खान, मोहम्मद उमैर, रोहित, सतीश, सुनील, सैयद राशिद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़