आज़मगढ़।
सगड़ी।
04 अक्टूबर को दोपहर में मैनजर को मारपीट कर ले लिए थे 25000 हजार रुपये।
10 दिन बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा ,आबकारी विभाग जांच का हवाला देकर झाड़ रहा पल्ला।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के 4 अक्टूबर 2017 को क्षेत्र के दो ढाबो पर आबकारी की टीम द्वारा छापा मारा गया था। जहां नवोदय नगर जीयनपुर में स्थित एक ढाबे पर छापा मारा और ग्राहकों को मारपीट कर भगाया एवं तोड़फोड़ की गई और मैनेजर को मारा पीटा गया एवं 20000 हजार रुपये की वसूली की गई, काउंटर में रखे 5000 हजार रुपये निकाल लिए गए। पर 10 दिन बीतने के बाद भी अब तक ना तो तहरीर के बाद जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा ही दर्ज हुआ और ना ही आबकारी टीम और जीयनपुर पुलिस सुराग नहीं लगा सकी ।
घटना के समय 05लोग ढाबे पर पहुंचे थे जिनमें एक व्यक्ति सादे ड्रेस में था एव शेष लोग वर्दी में थे।जबकि पीड़ित अभी भी पुलिस और आबकारी का चक्कर लगा रहा है ।जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि टीम कौन गई थी कहां की थी उसकी जांच की जा रही है पर 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस तरह से कार्यवाही का आबकारी द्वारा खुलासा तक नहीं किया गया कि आखिर यदि आबकारी की टीम नही थी तो कौन थी और पीड़ित परेशान है ।वही दूसरी तरफ इस तरह की कार्रवाई से ढाबा संचालकों में दहशत है तो एक तरफ पुलिस और आबकारी पर सवालिया निशान है कि आखिर वह कौन लोग थे जो दिन में ही बुलेरो से आये जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगा था और वसूली कर के चले गए ।और ग्राहकों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट की हालांकि उस दौरान ढाबा संचालक दयाशंकर मिश्र उर्फ पतरु बाबा अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए शहर गए हुए थे ।देर शाम जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी एवं जिला आबकारी अधिकारी को अगले दिन लिखित तहरीर दी पर अब तक दोनों ही तहरीरों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की गई, जिससे पीड़ित काफी परेशान है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़