मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार,एस पी एवं डीआईजी ने दिया पुलिस टीम को इनाम।

मऊ।

थाना सरायलखंसी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा साहसिक मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय शातिर व प्रतिबन्धित अपमिश्रित शराब के कारोबारी 03 अपराधियों की गिरफ्तारी, एक तमंचा, 02 कारतूस व चाकू तथा एक मोटरसाईकिल बरामद किया।
स्वाट टीम एवं थाना सरायलखंसी की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को अवैध शराब, एक तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस, 02 चाकू एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
स्वाट टीम एवं सरायलखंसी पुलिस द्वारा बढ़ुआगोदाम के पास औद्योगिक  क्षेत्र में सोनू सिंह के मकान पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान नीरज पाण्डेय पुत्र जीतबहादुर पाण्डेय अम्बेडकरनगर, विकान्त मिश्रा पुत्र रामसुन्दर मिश्रा अम्बेडकरनगर, अभिषेक पुत्र मदल लाल अम्बेडकरनगर की गिरफ्तारी हुई और उनके पास से  315 बोर 01 अदद तमंचा, खोखा कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस, चाकू, 1 बाइक के साथ 11000 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हमारे टीम के सरगना अमरनाथ दुबे हैं जो हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब से अवैध शराब ट्रक द्वारा मंगा कर के पूर्वांचल के भिन्न-भिन्न जिलों मे रख कर छोटे वाहनों द्वारा उक्त शराब को बिहार भेजकर चार गुने दाम पर बेच कर लाभ कमाते हैं। इस कारोबार में हम लोग बहुत दिन से संलिप्त हैं, थाना सरायलखंसी पर मु0अ0सं0 447/17 धारा 420.467.468.471.272.307 भादवि व 62/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़  द्वारा रू0 12500 एवं पुलिस अधीक्षक, मऊ द्वारा 5000 रूपये उत्साहवर्द्धन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

संवाददाता- धनंजय दूबे

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

     

     

और नया पुराने