आज़मगढ़।
सगड़ी।
कई बैंक के कर्मचारी नही पहुंचेे भटकते रहे किसान।
कब तक के किसानों का हुआ कर्ज माफ जानने में लगे रहे किसान।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ,हरैया ,महाराजगंज ,बिलरियागंज ,आदि गावों के किसानों का दूसरे चरण में 4320 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र सगड़ी तहसील के मीटिंग सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा के कृष्ण पाल और सगड़ी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने वितरित किया ।
इस दौरान कई बैंकों के अधिकारी-कर्मचारीयों के तहसील पर नहीं पहुंचने से किसान भटकते रहे और जानकारी लेने में जुटे रहे पर कर्मचारियों अधिकारियों के ना पहुंचने से अधिकारी भी उन्हें नहीं बता सके कि आप का कर्ज माफ हुआ या नहीं । वही किसानो में यह उत्सुकता लगी रहेगी कब तक के किसानों का कर्ज माफ किया गया है जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारी देने में लगे रहे। वहीं दूसरी तरफ जिला उद्यान कृषि अधिकारी ने बताया कि यह दूसरे चरण का ऋण मोचन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 4320 किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी बीके वर्मा ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत बूंद बूंद पानी का सदुपयोग करने होते माइक्रो टूरीकेशन सिंचाई सिस्टम की स्थापना की गई जिसके तहत जनपद में 620 हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसमें सीमांत कृषकों को 90% अनुदान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत गन्ना, कृषिफसल सब्जी मसाला आदि की फसलो को बढ़ावा और बेहतर उत्पादन की खेती के लिए यह योजना सुदृढ़ और बेहतर है ।कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर सिंह एवं अध्यक्षता कृष्णपाल ने की इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन ,नायब तहसीलदार इंद्र मणि त्रिपाठी, योगेंद्र यादव, देवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा ,राजबहादुर सिंह ,लालू जायसवाल, सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़