आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव में देव स्थल पर स्थापित डीह की मूर्ति को अराजक तत्वों ने शुक्रवार की रात्रि क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ।टूटी प्रतिमा को समय रहते ठीक कराया। साल भर के अंदर यह दूसरी घटना है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव के पास अंजानशहीद - पकवाइना मार्ग पर सड़क के किनारे देवस्थान पर सैयद बाबा और डीह बाबा की प्रतिमा स्थापित है। शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने डीह बाबा की सवारी हाथी का सुड तोड़ दिया। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग आक्रोशित हो उठे सूचना पाकर मौके पर प्रधान संजय राम पहुंचे और इसकी सूचना जीयनपुर कोतवाली को दी जीयनपुर कोतवाली की पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराते हुए। डीह बाबा की सवारी हाथी के टूटे हुए सूंड को ठीक कराया। इसी तरह एक वर्ष पूर्व भी अराजक तत्वों ने सैयद बाबा और डीह बाबा की गर्दन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस समय भी पुलिस ने ठीक कराया था जिससे मामला शांत हो गया। बार बार हो रही इस तरह की घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, लोगों ने अराजक तत्वों का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़