आज़मगढ़।
लालगंज।
प्रशासानिक उत्पीड़न के खिलाफ लालगंज के समस्त प्रधान गुरुवार को सुबह 9 बजे विकास खण्ड सभागार में बैठक कर रणनिति तैयार करेंगे, इसके बाद प्रधानो का प्रतिनिधि मण्डल तहसीलदार लालगंज से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपेंगे, उक्त आशय की जानकारी प्रधानसंघ अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने बुधवार को दिया I
लालगंज में दस घंटे की रहेगी विद्युत सप्लाई बंद।
लालगंज। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर आगामी13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे विद्युत सप्लाई ठप्प रहेगी I उक्त आशय की जानकारी विद्युत उपखण्ड अधिकारी रापेश्याम यादव व अवर आभियन्ता जयनरायन ने देते हुये बताया कि लालगंज में 13 अक्टूबर को 5 एमबीए विद्युत ट्रान्सफार्मर को बदलकर 10 एम बी ए काट्रान्सफार्मर लगाया जायेगा जिससे कि जनता को ओवर लोडिंग की वजह से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।
रिपोर्ट- अंजनी राय
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़