आज़मगढ़।
लालगंज।
लालगंज तहसील परिसर में गुरूवार को अधिवक्ता संघ एवं लेखपाल संघ के लोगों के बीच गहमागहमी नारेबाजी का माहौल बना रहा, तकरीबन 3 दौर की वार्ता सुबह से शाम तक पूरी तरह विफल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिवक्ता सत्यदेव यादव एवं रजिस्ट्रार कानूनगो कमलेश कुमार राय के बीच मारपीट के बाद रजिस्टार कानूनगो द्वारा देवगांव कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई थी, इसके अलावा ग्राम पंचायत पैड़हा तैनात लेखपालअजय शर्मा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुंवर बहादुर सिंह होने के बाद दोनों मामले को लेकर गुरूवार के दिन अधिवक्ता एवं तहसील के कर्मचारियों के बीच सिंचाई विभाग के डाक बंगला संघ भवन एवं तहसीलदार लालगंज के चेंबर मे काफी मान मनौव्वल एवं समझौते का प्रयास एसडीएम मेहनगर एवं लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष तथा प्रभारी निरीक्षक देवगांव कोतवाली के सुलह समझौते का काफी प्रयास किया गया परिणाम सुन्य रहा, इस संबंध में एसडीएम मेहनगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात पर काफी प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी गुरूवार को अधिवक्ता संघ पुनः बैठक की बात के बाद ही कोई हल निकलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट- अंजनी राय
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़